फ्रेंडशिप डे 2025: अब तक नहीं खरीदा है बैंड तो इस फ्रेंडशिप डे को बनाएं और ज्यादा खास, जानें DIY बैंड आइडियाज

अब तक नहीं खरीदा है बैंड तो इस फ्रेंडशिप डे को बनाएं और ज्यादा खास, जानें DIY बैंड आइडियाज
  • अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे
  • फ्रेंडशिप डे पर दोस्त एक दूसरे को बांधते हैं बैंड
  • घर पर बैंड बनाने के आइडियाज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर साल अगस्त के महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। फ्रेंडशिप डे एक बहुत ही ज्यादा खास दिन होता है। इस दिन सभी दोस्त अपने दोस्तों को खास महसूस करवाने के लिए विश करते हैं और बहुत ही ज्यादा प्यार से फ्रेंडशिप बैंड देते हैं। अब कल फ्रेंडशिप डे है लेकिन अभी भी आपने फ्रेंडशिप बैंड नहीं खरीदा है तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आइडियाज लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप घर पर ही बहुत ही आराम से फ्रेंडशिप बैंड बना पाएंगे। इसके अलावा अगर आप कुछ खास फ्रेंडशिप डे पर करना चाहते हैं तो भी आप अपने दोस्तों को अपने हाथों से बनाकर दे सकते हैं। तो चलिए फ्रेंडशिप बैंड बनाने के आइडियाज देखते हैं।

ऐसे बनाएं फ्रेंडशिप बैंड

ऊन से बना फ्रेंडशिप बैंड

अगर आपको ऊन से खेलना अच्छा लगता है तो आप आराम से ऊन से फ्रेंडशिप बैंड बना सकते हैं।

यह भी पढ़े -साल में 12 महीने, फिर भी अगस्त में ही क्यों मनाते हैं फ्रेंडशिप डे?

नाम वाला बैंड

अगर आप अपने फ्रेंडशिप बैंड में अपने दोस्त का नाम ऐड करना चाहते हैं तो आप वो भी बना सकते हैं।

ब्रेडेड धागों से बनाएं फ्रेंडशिप बैंड

अगर आपके पास धागे हैं तो आप आराम से ब्रेडेड धागों का फ्रेंडशिप बैंड बनाकर अपने दोस्तों को पहना सकते हैं।

यह भी पढ़े -इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे किसी ने दोस्ती में दे दी जान तो कोई बना ढाल, सिनेमा ने पर्दे पर बखूबी उतारे ‘जय-वीरू’

बीडेड फ्रेंडशिप बैंड

अगर आप कुछ हटकर बनाना चाहते हैं तो आप बीडेड फ्रेंडशिप बैंड भी बना सकते हैं।

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   2 Aug 2025 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story