हेयर स्टाइलिंग टिप्स: अब शॉर्ट हेयर को स्टाइल करना होगा और भी ज्यादा आसान, बस फॉलो करें ये अमेजिंग टिप्स

अब शॉर्ट हेयर को स्टाइल करना होगा और भी ज्यादा आसान, बस फॉलो करें ये अमेजिंग टिप्स
  • लड़कियों की खूबसूरती होती है उनके बालों में
  • छोटे बालों को स्टाइल करने में आ सकती है परेशानी
  • यहां से चुनें अपना फेवरेट हेयर स्टाइल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सुबह-सुबह लंबे बालों को स्टाइल करना और उनकी केयर करना काफी मुश्किल काम है। ऐसे में हममें से कई लड़कियां बाल कटा देती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि छोटे बालों की वजह से कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन अगर आपके बाल भी छोटे हैं तो आप ये बहुत अच्छे से जानते होंगे कि छोटे बालों के साथ भी काफी परेशानियां होती हैं। सबसे बड़ी दिक्कत तो ये है कि छोटे बाल वाली लड़कियों को हेयर स्टाइल करने से पहले दस बार सोचना पड़ता है। लंबे बालों को स्टाइल करना काफी आसान होता है लेकिन वहीं अगर बाल छोटे होते हैं तो स्टाइलिंग के समय जगह-जगह से निकलने लगते हैं जिससे पूरा लुक खराब हो जाता है। अगर आपके भी छोटे बाल हैं तो अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए अमेजिंग हेयर स्टाइलिंग ऑप्शन्स लेकर आए हैं जिससे करने में बेहद कम समय लगता है। साथ ही देखने में भी काफी खूबसूत है।

यह भी पढ़े -आपको भी डायबिटीज है? तो हो जाइए सावधान, क्योंकि इससे आपको हो सकती है डिमेंशिया जैसी खतरनाक बीमारी

लो मेसी बन

ये हेयर स्टाइल ट्रेडिशनल लुक के साथ-साथ वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी काफी ज्यादा सुंदर लगता है। इसके लिए आप सबसे पहले अपने बलों को कर्ल करें और फिर हेयर टाई की मदद से बन बना लें। अगर आप चाहें तो थोड़े से बाल आगे भी छोड़ सकते हैं।


हाफ बन

अगर आपको किसी दिन बल ना तो पूरी तरह से बांधने का मन हो और ना ही खोलने का तो ऐसे में आप हाफ बन बना सकते हैं। इसके लिए अपने बालों को दो हिस्सों में बांट लें और आधे बालों का बन बना लें। ये आपको काफी स्टाइलिश लुक देगा।


यह भी पढ़े -आपको भी डायबिटीज है? तो हो जाइए सावधान, क्योंकि इससे आपको हो सकती है डिमेंशिया जैसी खतरनाक बीमारी

हाफ ब्रेडेड

हाफ ब्रेडेड हेयर स्टाइल आपको बेहद क्यूट लुक देगी। इसे आप सूट के साथ-साथ जींस टॉप पर भी कैरी कर सकते हैं। इसके लिए अपने बालों को पहले दो हिस्सों में बांट लें। इसके बाद आधे बालों के तीन हिस्से कर के गुथ लें।


हेयरबैंड

कई बार हमें बाल खोलने का मन होता तो है लेकिन हवा से बाल आखों में आते हैं इसी वजह से हम अक्सर बाल बांध लेते हैं। अगर आप चाहें तो सुंदर सा हेयरबैंड लगा सकते हैं। छोटे-छोटे प्रिंट्स वाला हेयरबैंड आपके पूरे लुक में चार चांद लगा सकता है।


क्लेचर लगाएं

आप एक खूबसूरत क्लेचर लगा कर हेयर स्टाइल कर सकते हैं। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि एक क्लेचर सभी आउटफिट के साथ अच्छा लगे तो आप ब्लैक या व्हाइट कलर का क्लेचर लगा सकते हैं।


यह भी पढ़े -डाइट में इन चीजों को शामिल करने से याददाश्त रहेगी बरकरार, कंप्यूटर से तेज चलेगा दिमाग

Created On :   23 Sept 2024 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story