मानसून स्किन केयर टिप्स: मानसून के मौसम में हो जाती है स्किन की प्रॉबलम्स तो करें इन टिप्स को फॉलो
- मानसून में करना पड़ता है स्किन प्रॉबलम्स का सामना
- इन टिप्स को करें फॉलो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मानसून के सीजन में रोड के साथ-साथ हमारी स्किन के भी हाल खराब हो जाते हैं। मानसून के मौसम में स्किन की प्रॉबलम्स बढ़ जाती हैं। जिसको देखभाल की खास जरूरत रहती है लेकिन आलस से भरे इस मौसम में कुछ करने का मन नहीं होता है। ऐसे में अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए लोग महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं। लेकिन ब्यूटी प्रोडक्ट्स कभी-कभी हमें नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसी टिप्स जिसको इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन का ख्याल रख सकते हैं। चलिए जानते हैं ऐसे स्किन केयर टिप्स के बारे में।
विटामिन सी
हेल्दी स्किन के लिए विटामिन सी काफी गुणकारी है। विटामिन सी एंटीऑक्सीडेंट तत्वों से भरपूर होता है। स्किन में कोलेजन बनाने के काम भी आता है। अगर आपके भी डार्क स्पॉट्स और डार्क सर्कल्स हैं तो विटामिन सी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। आप अपनी डाइट में भी विटामिन सी से भरपूर चीजों को शामिल कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आप विटामिन सी क्रीम और सीरम भी अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं।
ग्रीन टी
अगर आपको लगता है कि ग्रीन टी सिर्फ बॉडी के लिए फायदेमंद है तो हो सकता है आप गलत हैं। ग्रीन टी हेल्थ के साथ-साथ स्किन के लिए भी बहुत लाभदायी है। ग्रीन टी में एंटी-बैक्टीरियल त्तवों का एक रिट सोर्स माना जाता है। अगर आप नियमित रूप से ग्रीन टी का इस्तेमाल करेंगे तो आपकी स्किन भी हेल्दी हो जाएगी। आपको इसके लगातार इस्तेमाल से कील-मुहांसों और दाग-धब्बों से आराम मिल सकता है।
गुलाब जल
मानसून के मौसम में गुलाब जल एक बहुत ही फायदेमंद ऑप्शन है। गुलाब जल की मदद से आप अपने चेहरे की हल्के हाथों से मसाज कर सकते हैं। ऐसा करने से आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहेगी। चेहरे पर मसाज करने के बाद ठंडे पानी से मुंह धुल लीजिए। स्किन को हाइड्रेट रखने के लिहाज से यह एक काफी शानदार तरीका है। वहीं, अगर आपकी ऑयली स्किन है तो आप एक्स्ट्रा ऑयल कम करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नारियल तेल
नारियल का तेल त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। अगर आपकी ड्राई स्किन है तो आप अपने मुंह पर नारियल तेल लगा सकते हैं। ये आपके चेहरे से रूखेपन की समस्या दूर करने में मदद कर सकता है। साथ ही स्किन पर मॉइश्चर मेंटेन रखने में मददगार साबित होता है। कोकोनट ऑयल में एंटी बैक्टीरियल, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है। इसके साथ-साथ मानसून के मौसम में स्किन को बैक्टीरिया और इंफेक्शन से बचाने में भी मदद करता है।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   5 July 2024 6:43 PM IST