Mother's Day 2025: मदर्स डे को मनाना चाहते हैं यादगार, तो अपनी मां के लिए ऐसे करें दिन पूरे दिन को प्लान

- मदर्स डे इस साल 11 मई को मनाया जा रहा
- इस दिन को खास तरह से करें प्लान
- मम्मी का पूरा दिन सरप्राइज से भरें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस साल मदर्स डे 11 मई को मनाया जाएगा। जिसको आने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, ऐसे में ज्यादातर लोगों ने तो तैयारियां शुरू भी कर दी होंगी। कुछ लोग ये सोचने में बिजी होंगे कि मां के लिए क्या स्पेशल कुक करना चाहिए? तो कुछ लोग उन्हें बाहर घुमाने का प्लान बना रहे होंगे। लेकिन अगर आप उन लोगों में से हैं जिनको नहीं पता कि मदर्स डे के दिन अपनी मां को कैसे स्पेशल फील करवाएं तो चिंता मत करिए। आज हम आपके लिए ऐसे आइडियाज लाए हैं, जिससे आप अपनी मां का पूरा दिन एक दम शानदार कर देंगे। आज हम आपके लिए पूरे दिन का शेड्यूल लेकर आए हैं जो कि आपको पूरे दिन का सरप्राइज देने में काफी ज्यादा मदद करेगा।
जानें पूरे दिन का शेड्यूल
सुबह फूल या गुलदस्ता दें
सुबह उठते से ही अपनी मां का दिन गुलदस्ते या फूल के साथ विश करने से शुरू करें। सुबह उनको फूल दें और प्यार से मदर्स डे विश करें।
ब्रेकफास्ट करें
मदर्स डे वाले दिन अपनी मां के लिए अपने हाथों से कुछ बनाएं या कुछ स्पेशल ऑर्डर करके मंगाए। इसके अलावा आप कहीं बाहर भी ब्रेकफास्ट प्लान कर सकते हैं।
दोपहर में टाइम स्पेंड करें
दोपहर में अपनी मां को हल्का फील करवाने के लिए या तो आप उनकी मालिश करें या तो आप किसी मसाज पार्लर ले जाकर उनका फुल बॉडी मसाज करवा सकती हैं। इसके बाद अच्छा सा लंच करें, जिससे आपकी मां को काफी ज्यादा रिलैक्स्ड फील होगा।
गिफ्ट्स दें
आप अपनी मां को उनकी पसंद या जरूरत का गिफ्ट दें, जिससे वो खुश हो जाएंगी। आप अपनी मां के लिए सूट, साड़ी, हैंडबैग, गहने के अलावा भी और भी कई सारी चीजें गिफ्ट कर सकते हैं।
शाम को भी अच्छा सा करें डिनर
आप शाम को घर पर ही पार्टी बुला सकते हैं और मम्मी की सारी सहेलियों को बुलाकर गेट टुगेदर कर सकते हैं। जिससे मम्मी के साथ उनकी सारी फ्रेंड्स भी काफी ज्यादा खुश हो जाएंगी।
Created On :   3 May 2025 5:38 PM IST