Mother's Day 2025: मदर्स डे पर मां का दिन बनाना चाहते हैं यादगार, तो गें उन्हें प्यारे-प्यारे गिफ्ट्स, यहां हैं बजट फ्रेंडली ऑप्शन्स

मदर्स डे पर मां का दिन बनाना चाहते हैं यादगार, तो गें उन्हें प्यारे-प्यारे गिफ्ट्स, यहां हैं बजट फ्रेंडली ऑप्शन्स
  • 11 मई को मनाया जाएगा मदर्स डे
  • हर साल मई के दूसरे रविवार को किया जाता है सेलिब्रेट
  • मां को दें शानदार गिफ्ट्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मदर्स डे हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल 11 मई को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाएगा। ये दिन अपनी-अपनी मां को प्यार दिखाने और थैंक्यू बोलने का दिन है। ज्यादातर लोग इस दिन मां को गिफ्ट्स देना पसंद करते हैं ताकि उन्हें अच्छा फील हो। अगर आप भी मां को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो उन्हें प्यारे-प्यारे गिफ्ट्स दे सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि क्या दिया जाए? तो चिंता मत करिए। हम आपके लिए कुछ शानदार गिफ्ट ऑप्शन्स लेकर आए हैं जो आपकी मां को बेहद पसंद आएंगे। तो चलिए इन ऑप्शन्स पर एक नजर डालते हैं।

योगा मैट

गिफ्ट में योगा मैट देना एक बहुत अच्छा आइडिया है। इससे मां को हर दिन योगा करने का मोटिवेशन मिलेगा और वो फिट भी रहेंगी।

कॉटन की साड़ी

अगर आपको कोई ऐसी चीज देनी है जो मां को पसंद ही आए तो उन्हें कॉटन की साड़ी दे सकते हैं। महिलाओं को कपड़े खरीदना वैसे भी खुब पसंद होता है। ऐसे में साड़ी गिफ्ट करना एक अच्छा ऑप्शन है।

यह भी पढ़े -गर्मी से छुटकारा पाने के लिए देश के इन जगहों पर जा सकते हैं घूमने, फैमिली या फ्रैंड्स के साथ जरूर घूमें, आएगी काफी मजा!

सूट सेट

मां को उनके फेवरेट कलर का सूट सेट गिफ्टट किया जा सकता है। वो इसे जब भी पहनेंगी उन्हें हर बार आपकी याद आएगी।

मसाजर

मां पूरे दिन सबका ख्याल रखते-रखते थक जाती हैं। इसलिए उन्हें मसाजर देना बेस्ट गिफ्ट हो सकता है। शरीर की मसाज कर के वो पूरी थकान मिटा सकती हैं।

हैंड मेड बुके

हाथों से कुछ बना कर गिफ्ट करने की बात ही कुछ और होती है। इससे दिखता है कि आपने सामने वाले के लिए समय निकाल कर कितनी मेहनत की है। मदर्स डे पर आप अपनी मां को हैंड मेड बुके दे सकते हैं। फूलों को बनाने के लिए रिबन या फिर पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े -कहीं आपके घर भी तो नहीं आ रहा मिलावटी पनीर? असली-नकली पनीर की पहचान करने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स

Created On :   2 May 2025 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story