Mother's Day 2025: मदर्स डे पर अपनी मां को प्यार भरा संदेश चाहते हैं भेजना, तो इन मैसेजेस से लें मदद, मां हो जाएंगी खुश

- मदर्स डे पर अपनी मां को भेजें मैसेज
- आपकी मां हो जाएंगी खुश
- इन मैसेजेस से लें मदद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मदर्स डे आने वाला है। इस दिन सभी लोग अपनी मां को मदर्स डे विश करते हैं और उनको स्पेशल फील करवाते हैं। ये दिन ऐसा होता है जिस दिन सभी लोग अपनी मां को स्पेशल फील करवाने के साथ-साथ उनकी इंपोर्टेंस भी उनको फील करवाते हैं। हम सभी के जीवन में मां की अलग ही जगह रहती है जिसको चाह कर भी कोई नहीं ले सकता है। तो क्यों ना इस दिन अपनी मां को एक प्यारा सा संदेश भेजें और उनको बताएं कि वो हमारे लिए कितनी ज्यादा जरूरी हैं। मां के बिना तो घर भी अधूरा सा लगता है। अगर आप भी अपनी मां को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो 11 मई को अपनी मां को भेजें प्यारे मैसेजेस, आपकी मां खुश हो जाएंगी।
इन मैसेजेस से लें मदद
सारी रौनक देख ली दुनिया की लेकिन
जो सुकून आपके पल्लू में है मां
वो नहीं है कहीं।
हैप्पी मदर्स डे, मां!
हमारे हर मर्ज की दवा होती है मां
हमें तकलीफ हो तो एक पांव पे खड़ी रहती है मां
आपकी सभी स्नेह के लिए आपका आभारी हूं मां
हैप्पी मदर्स डे!
किसी ने हमसे पूछा कि स्वर्ग कहां है
हमने मुस्कुराते हुए कहा
जिसके घर में है मां, स्वर्ग है वहां
हैप्पी मदर्स डे!
हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को उसके पर ना कभी थकावट देखी
ना ही ममता में कोई मिलावट देखी
हैप्पी मदर्स डे, मां!
Created On :   2 May 2025 6:32 PM IST