स्किन केयर टिप्स: अगर आप भी अपनी स्किन को रखना चाहते हैं ग्लोई और क्लियर, तो मुल्तानी मिट्टी का करें इस्तेमाल, जानें इसके फायदे

- गर्मी में लगाएं मुल्तानी मिट्टी
- मुल्तानी मिट्टी लगाने से मिलते हैं कई सारे फायदे
- फेस हो जाएगा बिल्कुल क्लियर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी का मौसम जारी है। साथ ही कुछ जगहों पर नमी और बारिश भी देखने को मिल रही है। आने वाले कुछ दिनों में मानसून का मौसम शुरू हो जाएगा। इसके बाद टैनिंग, मुहांसे जैसी समस्या चेहरे पर दिखती ही रहती है। ऐसे में बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नही हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसा फेस पैक लेकर आए हैं जिससे आपके मुहांसे तो ठीक होंगे ही साथ ही आपकी टैनिंग भी कम हो जाएगी। हम बात कर रहे हैं मुल्तानी मिट्टी की, मुल्तानी मिट्टी लगाने से आपका चेहरा क्लियर हो जाता है। तो चलिए मुल्तानी मिट्टी से मिलने वाले अन्य फायदों के बारे में जानते हैं।
मुल्तानी मिट्टी के फायदे
क्लियर स्किन
मुल्तानी मिट्टी लगाने से जो गंदमी पोर्स में भर जाती है वो भी बिल्कुल साफ हो जाती है। इससे आपका चेहरा बिल्कुल डर्ट फ्री हो जाता है।
एक्सफोलिएशन
मुल्तानी मिट्टी आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करने में भी मददगार साबित होता है। इसलिए मुल्तानी मिट्टी लगाने से आपकी डेड स्किन सेल्स निकल जाती हैं।
कॉम्प्लेक्शन
मुल्तानी मिट्टी लगाने से आपके कॉम्प्लेक्शन में भी फर्क पड़ता है। आपकी स्किन चमकदार हो जाती है और रंगत बेहतर होती जाती है।
पिंपल्स
मुल्तानी मिट्टी का नियमित उपयोग आपको पिंपल्स से भी राहत दिलाता है। क्योंकि मुल्तानी मिट्टी ठंडी होती है और इंफ्लेमेशन में राहत देती है।
नोट- मुल्तानी मिट्टी लगाने के बाद स्किन को अच्छे से मॉइस्चराइज करें।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   15 May 2025 5:47 PM IST