- अमेरिका से आई खुफिया रिपोर्ट: चीन-पाक से जारी रहेगा विवाद, मोदी के नेतृत्व में मजबूत हुआ भारत
- IPL 2021: सूर्यकुमार के बाद चमके चाहर-पांड्या, मुंबई ने रोमांचक मुकाबले में केकेआर को हराया
- महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 60,212 कोरोना पॉजिटिव मिले, 281 लोगों की जान गई
- मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8998 नए मामले, 40 की मौत हुई
- किसान आंदोलन : राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी, एक माह से परेशान कर रहा है युवक
चीन में देसी-विदेशी आवाजाही कदम-ब-कदम हो रही है बहाल

हाईलाइट
- चीन में देसी-विदेशी आवाजाही कदम-ब-कदम हो रही है बहाल
बीजिंग, 8 जून (आईएएनएस)। चीनी उप विदेश मंत्री मा चाओश्वी ने कहा कि वर्तमान में चीन विभिन्न देशों के साथ सहयोग मजबूत कर रहा है, ताकि सुरक्षित तरीके से कदम-ब-कदम देसी-विदेशी व्यक्तियों के बीच आवाजाही बहाल की जा सके।
मा चाओश्वी ने कहा कि वर्तमान में चीन और तीन देशों के बीच त्वरित मार्ग स्थापित किया जा चुका है और संबंधित बंदोबस्त का और विस्तार किया जाएगा।
मा चाओश्वी के मुताबिक, चीन ने सबसे पहले दक्षिण कोरिया को साथ त्वरित मार्ग स्थापित किया, वर्तमान में संबंधित संचालन की आम स्थिति स्थिर है। इससे प्राप्त अनुभव के आधार पर चीन ने जर्मनी और सिंगापुर के साथ त्वरित मार्ग की स्थापना की। आने वाले समय में चीन संबंधित अनुभव सीखते हुए इस प्रकार के इंतजाम का विस्तार करेगा, महामारी की रोकथाम और उस पर अंकुश लगाने की पूर्व शर्त पर विश्व में दूसरे देशों के साथ त्वरित मार्ग को स्थापित करने पर विचार विमर्श करेगा, ताकि कामकाज और उत्पादन की बहाली की सेवा की जा सके, चीनी और वैश्विक आर्थिक विकास का संवर्धन किया जा सके।
( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )
-- आईएएनएस