जानिए कब और कैसे हुई थी Friendship Day की शुरुआत
डिजिटल डेस्क । दोस्त वो होते हैं जो हर मुश्किल घड़ी में आपका साथ देते हैं। अगर आपको कोई दुख हो तो वो बिना कुछ कहे समझ जाता है और मूड ठीक करने के लिए हंसी, मजाक, जोक्स और उल्टी-सीधी हरकते करने लगता है। कभी भी हेल्प के लिए बुलाओ तो दौड़ा चला आता है। दोस्त खून से ना सही लेकिन दिल से आपका भाई या बहन की तरह ही होता है। ऐसे दोस्तों के नाम फ्रेंडशिप डे किया गया है जो हर साल अगस्त महीने के पहले संडे को मनाया जाता है। इसी हफ्ते रविवार को यानी 5 अगस्त को फ्रेंडशिप डे है, लेकिन सोचा है कि फ्रेंडशिप डे की शुरूआत कैसे और कब हुई।
'फ्रेंडशिप डे' मनाने का चलन वैसे तो पश्चिमी देशों से शुरु हुआ, लेकिन भारत में भी पिछले कुछ सालों से युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। ग्रीटिंग कार्ड, सोशल मीडिया और एसएमएस के जरिए लोग एक दूसरे को इस दिन पर बधाई देते हैं और पूरी जिंदगी सच्ची दोस्ती निभाने का वचन लेते हैं।
भारत में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है पर कुछ जगहों पर इसे अगस्त के पहले रविवार को नहीं बल्कि दूसरे रविवार को मनाया जाता है। ओहायो के ओर्बलिन में 8 अप्रैल को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है।
प्रथम विश्व युद्ध के बाद लोगों और देशों के बीच काफी शत्रुता बढ़ गई थी। लोग एक दूसरे से नफरत करते थे। तब 1935 में अमेरिकी सरकार ने फ्रेंडशिप डे की शुरुआत की। उस समय ये बात तय की गई थी कि अगस्त का जो भी पहला रविवार होगा, उसी दिन फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा. इस दिन को तय करने के पीछे एक मत ये भी है कि संडे के दिन लोगों की छुट्टी होती है और वो दोस्तों के साथ ये दिन इंज्वॉय कर सकते हैं।
Created On :   4 Aug 2018 10:57 AM IST