मांस, अंडे पर लोगों की आशंका दूर करे आईसीएमआर : उपराष्ट्रपति

ICMR should remove peoples fears on meat, eggs: Vice President
मांस, अंडे पर लोगों की आशंका दूर करे आईसीएमआर : उपराष्ट्रपति
मांस, अंडे पर लोगों की आशंका दूर करे आईसीएमआर : उपराष्ट्रपति
हाईलाइट
  • मांस
  • अंडे पर लोगों की आशंका दूर करे आईसीएमआर : उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली, 13 मार्च (आईएएनएस)। ऑल इंडिया मुर्गी पालन ब्रीडर्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने नायडू को कोरोनावायरस की व्यापक आशंकाओं के मद्देनजर मुर्गी पालन क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।

एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने राज्यसभा के सभापति को बताया कि चिकन खाने से कोरोनावायरस होने की झूठी अफवाह से मुर्गी पालन उद्योग के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है। ऐसी झूठी अफवाह लोगों में घबराहट पैदा कर रही है। परिणामस्वरूप मुर्गी पालन उत्पादों की खपत में भारी कमी आई है।

अमेरिकी जीव विज्ञानी डॉ. ब्रूस लिप्टन का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा, कोरोनावायरस का डर वायरस से अधिक घातक है।

उन्होंने कहा, सभी प्रकार की अफवाहों को रोकना चाहिए और उद्योग को सामान्य बनाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए।

उपराष्ट्रपति ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक प्रो. बलराम भार्गव से भी बात की और उन्हें सलाह दी कि वे मुर्गे का मांस और अंडे के उपभोग पर लोगों की आशंकाओं को दूर करने के लिए एक परामर्श जारी करें।

उन्होंने कहा, उपभोक्ताओं और विक्रेताओं को आश्वस्त करने के लिए सही जानकारी का प्रसार आवश्यक है।

यह बताते हुए कि विशेष रूप से ग्रामीण भारत में लाखों किसान मुर्गीपालन क्षेत्र पर निर्भर हैं, उपराष्ट्रपति ने कहा है कि लोगों को पोषण सुरक्षा प्रदान करने के अलावा किसानों के लिए इस क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है।

उपराष्ट्रपति नायडू ने इस बैठक में उपस्थित वित्त और कॉर्पोरेट कार्य राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से मामले में जरूरी कार्रवाई करने के लिए कहा।

उपराष्ट्रपति ने सभी हितधारकों से लोगों को सही जानकारी प्रदान करने के लिए सामूहिक प्रयास करने को कहा।

ठाकुर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि सरकार मामले की जांच करेगी और आवश्यकतानुसार कार्रवाई करेगी।

इस दौरान तेलंगाना पोल्ट्री ब्रीडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सांसद रंजीत रेड्डी और ऑल इंडिया पोल्ट्री ब्रीडर्स एसोसिएशन (एआईपीबीए) के उपाध्यक्ष सुरेश चित्तूरी भी उपस्थित रहे।

Created On :   13 March 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story