फैशन ऐसा कि देखकर हंसी छूट जाए...

know about the most weird and funny fashion trends of the world
फैशन ऐसा कि देखकर हंसी छूट जाए...
फैशन ऐसा कि देखकर हंसी छूट जाए...

 

डिजिटल डेस्क । दुनिया में यूं तो कई तरह की संस्कृति है। उनका अपना पहनावा भी है और इसी भिन्न संस्कृति ने फैशन को जन्म दिया है। फैशन एक्सपेरिमेंट और कम्फर्ट का नाम है। इन दोनों के साथ खुद को अलग दिखाने का जूनून फैशन को एक नया रूप दे देता है, लेकिन कभी-कभी एक्सपेरिमेंट बड़े ही अजीब होते है लेकिन कुछ लोगों कि पसंद बन जाते हैं। इस तरह का फैशन जब ट्राई करते है तो उन्हें देख कर दूसरों की हंसी छूट जाती है। आपने कई बार इंटरनेशल फैशन शोज के दौरान मॉडल्स को अजोबीगरीब कपड़े पहने देखकर ये सोचा है कि आखिर ये कैसा फैशन है और लोग ऐसी चीजें पहन कैसे लेते हैं? लेकिन फैशन शोज के अलावा भी ऐसे कई लोग है जो हम आपको बता रहे हैं दुनियाभर के उन विचित्र फैशन ट्रेंड्स के बारे में। इनमें से कुछ को देखकर तो आपको अपनी आंखों पर यकीन भी नहीं होगा।

Created On :   14 July 2018 12:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story