फैशन ऐसा कि देखकर हंसी छूट जाए...
डिजिटल डेस्क । दुनिया में यूं तो कई तरह की संस्कृति है। उनका अपना पहनावा भी है और इसी भिन्न संस्कृति ने फैशन को जन्म दिया है। फैशन एक्सपेरिमेंट और कम्फर्ट का नाम है। इन दोनों के साथ खुद को अलग दिखाने का जूनून फैशन को एक नया रूप दे देता है, लेकिन कभी-कभी एक्सपेरिमेंट बड़े ही अजीब होते है लेकिन कुछ लोगों कि पसंद बन जाते हैं। इस तरह का फैशन जब ट्राई करते है तो उन्हें देख कर दूसरों की हंसी छूट जाती है। आपने कई बार इंटरनेशल फैशन शोज के दौरान मॉडल्स को अजोबीगरीब कपड़े पहने देखकर ये सोचा है कि आखिर ये कैसा फैशन है और लोग ऐसी चीजें पहन कैसे लेते हैं? लेकिन फैशन शोज के अलावा भी ऐसे कई लोग है जो हम आपको बता रहे हैं दुनियाभर के उन विचित्र फैशन ट्रेंड्स के बारे में। इनमें से कुछ को देखकर तो आपको अपनी आंखों पर यकीन भी नहीं होगा।
अगर लड़कियां बॉयफ्रेंड या हज्बंड की शर्ट पहन सकती हैं तो लड़के गर्लफ्रेंड्स की लेस वाली शर्ट क्यों नहीं पहन सकते। अगर आपकी वाइफ या गर्लफ्रेंड नहीं है तब भी परेशान होने की जरूरत नहीं। मार्केट में लड़कों के लिए भी लेस वाली शर्ट्स मिल रही हैं।
थॉन्ग जींस, प्लास्टिक जींस और डिटैचेबल जींस के बाद जींस के जिस ट्रेंड ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा वह थी जिपर डेनिम्स। इस स्टाइल में पीछे की तरफ एक जिपर लगा हुआ था जो देखने में विचित्र और अजीबोगरीब था।
एक ही तरह की जींस पहन-पहन कर बोर हो गई हैं तो एक जींस के ऊपर ही दूसरी जींस पहन लें। आप चाहें तो हाई वेस्ट वाली स्लिम-फिट जींस के ऊपर बॉयफ्रेंड की ढीली जींस पहन लें और बस आ हो गईं डबल जींस ट्रेंड के साथ रेडी।
प्लास्टिक जींस के बाद अब बारी है प्लास्टिक स्कर्ट की। भई बारिश का मौसम है पानी में भीगने से बचना है तो आप इसे पहन सकती हैं।
2017 में प्लास्टिक जींस का ट्रेंड चल पड़ा था और अब 2018 में इसमें एक बदलाव किया गया है। अब वैसी जींस मार्केट में आ रही हैं जिसमें घुटनों के पास प्लास्टिक का पैच लगा है। अब आप सोच रहे होंगे कि इसका क्या काम? तो भई अगर बारिश हो जाए तो कम से कम आपके घुटने तो नहीं भीगेंगे।
रग्ड यानी फटी हुई जींस का फैशन तो काफी समय से है और बूट्स भी आपने पहने ही होंगे लेकिन अब टाइम आ गया है डेनिम नी-हाई बूट्स का। डेनिम जींस से बने वैसे बूट्स को घुटने से भी ऊपर तक हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी पुरान जींस फेंकने की सोच रही थीं तो ऐसा बिलकुल न करें आप इनसे बूट बना सकती हैं।
Created On :   14 July 2018 12:28 PM IST