रिप्ड जींस के दीवाने हुए लोग, खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
डिजिटल डेस्क,मुंबई। फैशन के नाम पर अगर किसी सेलिब्रटीज ने कुछ भी पहना हो तो उसके लोग दीवाने हो जाते हैं। वो फैशन ट्रेंड चाहे कितना भी पुराना हो उसे चलन में लाने के लिए सेलिब्रिटीज का बड़ा हाथ होता हैं।
पिछले कुछ वक्त से 90 के दशक में पहने जाने वाली रिप्ड यानी फटी जींस काफी पसंद की जा रही हैं। इसे आज हर सेलिब्रिटीज से लेकर आम लड़का-लड़की पहने दिख जाएगा।
रिप्ड यानी फटी जींस पहनने का ट्रेंड। फैशन के दीवाने कई लोग इस तरह की जींस पहने दिख जाते हैं। ऐसी जींस आमतौर पर घुटनों या फिर जांघ के पास से फटी हुई होती है। दिलचस्प बात तो ये है कि इन फटी हुई जींस की कीमत नॉर्मल जींस से काफी ज्यादा होती है। 90 दशक में इसे इतना अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था। ज्यादा लोग इस तरह की जींस नहीं पहनते थे। लेकिन 2010 में एक बार फिर रिप्ड जीन्स का ट्रेंड चला। डीजल और बालमेन जैसे डिजाइनर्स ने इसे फिर से लॉन्च किया और अपने स्टोर्स में उतारा।
कैसे करें रिप्ड का चुनाव
रिप्ड डेनिम्स काफी स्टाइलिश होती है। लेकिन इसको खरीदना एक बड़ा काम है। अगर आप भी रिप्ड जींस खरीदने जा रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखें।
कैसी हो रिप्ड जींस?
कतरन डेनिम्स के फटे हुए हिस्से होते हैं। आप इस फैब्रिक में धागे लटके हुए देख सकते हैं। स्क्रेप्स डेनिम्स में हुए छोटे छेद होते हैं। जहां से भी फैब्रिक दिखाई देता है। वहीं, छेद फैब्रिक में पूरी तरह से गेप होता है। रिप्ड जींस खरीदने से पहले ये जान लें कि आपको इन सब में से किस टाइप की डेनिम्स चाहिए।
कितने होने चाहिए कट्स?
अगर आपने हाल ही में हुए Met Gala को देखा है तो कान्य वेस्ट की बालमेन जेकैट के साथ रिप्ड डेनिम्स ज़रूर नोटिस की होगी। लेकिन उनकी जीन्स कुछ ज्यादा ही फटी थी, जिसे ज्यादातर लोग पसंद नहीं करते हैं। हमारी मानें तो इस तरह की डेनिम्स को बिल्कुल इग्नोर करें। अगर आप इस तरह की डेनिम्स पहनना चाहते हैं तो इसके कट्स पर ध्यान दें।
कहां हों कट्स? -रिप्ड जींस में कट्स की जगह भी बहुत मायने रखती है। आयडल जींस घुटनों से रिप्ड होती है। अगर आप श्रेडेड डेनिम्स ले रहे हैं तो आप थाईज और घुटनों पर मल्टीपल कट्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं।
ऐसे घर पर ही तैयार करें रिप्ड डेनिम्स
इन जीन्स को खरीदना काफी महंगा पड़ता हैं। इसलिए अगर आपकी जेब इसे खरीदने इजाजत ना देती हो तो आप अपने घर पर भी रिप्ड डेनिम्स बना सकते हैं। जिस जींस को आप रिप्ड बनाना चाहते हैं, वो थोड़े पतले कपड़े की जींस लें। उन हिस्सों को मार्क करें जिसे आप रिप्ड करना चाहते हैं और वुड कटर या चाकू की मदद से उसमें छेद कर दें। अगर आप कटा हुआ डिज़ाइन चाहते हैं तो सैंडपेपर या स्टील की ऊन को जींस के उस हिस्से पर रब करें।
Created On :   20 Aug 2017 11:11 AM IST