इस राखी हर भाई अपनी बहन से करें ये पांच वादे

इस राखी हर भाई अपनी बहन से करें ये पांच वादे

डिजिटल डेस्क । 26 अगस्त (रविवार) को रक्षाबंधन है। बाजार राखियों की रौनक से पटा पड़ा है और गिफ्ट आइटम्स पर भी भारी छूट चल रही है। बहनें अपने भाइयों के लिए सुंदर राखियां खरीद रहीं हैं। वहीं भाई बहनों के लिए यूनिक गिफ्ट्स पसंद कर रहे हैं। राखी त्यौहार ही भाई और बहन के प्यार भरे रिश्ते का प्रतीक है, जहां नोक-झोंक भी है, प्यार भी होता है, केयर भी होती है और लापरवाही भी होती है। आज समय के साथ राखी के डिजाइन से लेकर कपड़े और गिफ्ट तक के ट्रेंड में काफी बदलाव आ गए हैं। कुछ नहीं बदला तो वो है बहन और भाई का अटूट प्यार। हालांकि इस बदलते वक्त के साथ क्यों न इस राखी हर भाई अपनी बहन को कोई ऐसा उपहार दें जिससे न केवल उनकी सोच बल्कि उसके जीने के तरीके में भी काफी बदलाव आ जाए। तो चलिए आज हम ऐसी कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप अपनी बहन को बतौर गिफ्ट दे सकते हैं और जिसे अपनाकर उनकी जिंदगी निखर सकती हैं।

 

 

Created On :   18 Aug 2018 10:02 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story