मैक्सी ड्रेस पहनते वक्त रखे इन बातों का ख्याल, नहीं होगा फैशन ब्लंडर
डिजिटल डेस्क। आज के फैशन में एक ड्रेस केजुअल, पार्टी और फॉर्मल मौके पर सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है। वो ड्रेस है मेक्सी, इनका क्रेज काफी देखा जा रहा है। ये बेहद कम्फर्टेबल होती है और ये बहुत खूबसबरत भी लगती है।इसकी खासियत यह है कि एक तो यह हवा से ऊपर की तरफ उड़ती नहीं है। इससे आप कंफर्टेबल रहने के साथ ही कॉन्फिडेंट भी रहती हैं। साथ ही ये आपको पसीने की चिपचिपाहट से राहत देती है। जब बात स्टाइल की होती है तो यह सिंपल भी है और स्टाइलिश भी, लेकिन कई बार लड़कियां इस ड्रेस को पहनने में गलती कर देती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जो आपको मैक्सी ड्रेस पहनते वक्त जरूर याद रखनी चाहिए।
किसी भी ड्रेस के साथ सही लॉन्जरी पहनना बेहद जरूरी है। हो सकता है कि आपने सबसे खूबसूरत ड्रेस पहनी हो लेकिन अगर आपने उसके नीचे गलत लॉन्जरी पहनी है तो ड्रेस का पूरा लुक खराब हो जाएगा। इस बात का ध्यान रखें कि आपकी ड्रेस के नीचे से ब्रा या पैंटी लाइन दिखाई न पड़े।
हो सकता है कि आपको बेली वाले जूतों से बहुत प्यार हो लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप इसे हर ड्रेस के साथ पहन लें। मैक्सी ड्रेस ओपन टो हील्स और फ्लैट्स के साथ ही बेस्ट लगती है। बेलीज मैक्सी ड्रेस के फ्लो को खराब कर देती और आपका पूरा लुक बर्बाद हो जाता है। अपनी ड्रेस से मैचिंग स्ट्रैप वाले फ्लैट्स पहनें जिससे आपकी हाइट भी अधिक लगेगी।
मैक्सी ड्रेस लंबी और फ्लोई होती है। इसलिए अगर आप अपनी मैक्सी ड्रेस की लेंथ को कटवाकर कम करवा लेंगी तो इसका लुक खराब हो जाएगा और यह अजीब दिखने लगेगी। आइडियली मैक्सी ड्रेस को आपके ऐंकल के 1 इंच नीचे आना चाहिए। अगर इसकी लेंथ आपके ऐंकल के ऊपर रहेगी तो आपकी हाइट कम दिखेगी और ड्रेस का फ्लो भी खराब हो जाएगा।
आपकी ड्रेसिंग हमेशा ऑकेजन के हिसाब से होनी चाहिए। उदाहरण के लिए अगर आप बीच पर जा रही हैं तो फ्लोई फ्लोरल मैक्सी ड्रेस आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है लेकिन किसी फॉर्मल गेट-टू-गेदर में इस तरह की ड्रेस बिलकुल सही नहीं लगेगी। किसी फॉर्मल गैदरिंग के लिए आप मोनोक्रोम मैक्सी ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं।
हो सकता है कि आप भी इन दिनों मैक्सी ड्रेस पर जैकेट पहनने के ट्रेंड से कुछ ज्यादा ही इंस्पायर्ड हों लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आप जो भी सिलेक्ट करें वह आपकी ड्रेस के हिसाब से सही हो। बहुत ज्यादा लूज या बहुत ज्यादा टाइट कुछ भी पहनने से बचें। अपनी ड्रेस को सही लेयर और स्ट्रक्चर देने के लिए आप डेनिम जैकेट या फिर लॉन्ग या शॉर्ट श्रग का इस्तेमाल कर सकती हैं।
मैक्सी ड्रेस लॉन्ग और फ्लोई हो तभी वह अच्छी लगती है, लिहाजा इतनी टाइट मैक्सी ड्रेस न पहन लें कि वह बॉडी-हगिंग ड्रेस बन जाए। ऐसा इसलिए कि भले ही आप कितनी ही फिट क्यों न हो अगर आप कोई ऐसी ड्रेस पहन लेंगी जो आपके शरीर से पूरी तरह से चिपकी होगी तो आप देखने में चौड़ी लगेंगी। लिहाजा ड्रेस की फिटिंग और फैब्रिक का भी ध्यान रखना जरूरी है।
Created On :   29 July 2018 11:20 AM IST