Father's Day 2025: इस फादर्स डे करें कुछ नया, ये जगहें बना सकती हैं पापा के दिन को और भी ज्यादा यादगार

- जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है फादर्स डे
- पापा का दिन जरूर बनाएं यादगार
- पापा के साथ बाहर जाएं घूमने
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। "फादर्स डे" सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि उन रिश्तों की पहचान है जो सेल्फलेस होते हैं। पापा जिन्हें प्यार जताना तो कम ही आता है पर हमें सबसे ज्यादा प्यार पापा ही करते हैं। हमारे हर दिन को खास बनाते हैं और हमारी सारी ख्वाहिशें पूरी करते हैं। जैसे कि हम सब जानते हैं कि हर साल जून के तीसरे रविवार को" फादर्स डे" मनाया जाता है। इस साल 15 जून दिन रविवार को "फादर्स डे" मनाया जाएगा। हर साल की तरह इस साल भी काफी सारे लोगों ने अपने पापा के दिन यानि "फादर्स डे" को बेहतर और यादगार बनाने के लिए नए-नए प्लान कर रहे होंगे। अगर आप कुछ नया और यादगार करना चाहते है, तो उन्हे किसी अच्छी जगह घुमाने का प्लान बना सकते हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी इंट्रेस्टिंग जगह जो आपके पापा के दिन को बेहद खास और यादगार बनाएगी।
पार्क या बोटैनिकल गार्डन पिकनिक
पापा का दिन बेहतर बनाने के लिए सुबह-सुबह उन्हें उनके फेवरेट गार्डन ले जाकर शांती से बैठें। साथ ही, उनका फेवरेट म्यूजिक और सेल्फ हैडमेड ब्रेकफास्ट और छोटी सी बाक चीत का वक्त निकालकर उनका दिन खास बनाएं।
हिल्स स्टेशन
अगर आपके पापा नेचर लवर हैं तो आप उन्हे किसी भी फेमस हिल्स स्टेशन्स जैसे शिमला, मनाली, धर्मशाला, कसौली, चैल, मसूरी, नैनीताल, लैंसडाउन, गुलमार्ग, सोनमार्ग जा सकते है। यदि आपका बजट कम है या समय कम है तो आप अपने आस-पास के हिल्स स्टेशन जा सकते हैं।
पुरानी यादों वाली जगह
अपने पापा को उनकी पसंदीदा जगह ले जाएं जैसे जहां उनका बचपन बीता हो, पुरानी कालोनी, उनके गांव, उनकी पुरानी स्कूल या जहां उनके पुराने दोस्त हो वहां ले जा सकते हैं। ये जगहें आपके पापा को खुश कर सकती हैं।
मूवी प्लान
फादर्स डे को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए आप अपने पापा को मूवी दिखाने ले जा सकते हैं। अगर आप मूवी देखने जाएं तो पापा पे डेडिकेटेड किसी मूवी का सिलेक्शन करें जैसे हॉय पापा, दंगल, पा, छिछोरे, अंग्रेजी मीडियम, गुंजन सक्सेना, बागबान।
मंदिर या कोई शांत जगह
यदि आपके पापा को शांति पसंद है तो आप अपने पापा को मंदिर लेकर जा सकते हैं। मंदिर जाकर एक शांत जगह में बैठ के भजन सुनके आपके पिता रिलैक्स होंगे। यदि आप किसी कारण से मंदिर नहीं जा सकते तो किसी शांत झील के किनारे ठंडी-ठंडी हवा के बीच पापा को ले के जाए और यादगार बनाएं।
फेवरेट फूड स्पाट
यदि आपके पापा को कुछ अच्छा खाने का शौक है तो आप अपने पापा को उनके फेवरेट फूड स्पाट पर ले के जाएं और उनके फेवरेट फूड खिलाएं। इससे आपके पापा को बेहद खुशी मिलेगी।
Created On :   9 Jun 2025 4:35 PM IST