Share Market: गणेश चतुर्थी पर आज शेयर बाजार रहेगा बंद, बीएसई और एनएसई में नहीं होगा कोई कारोबार

गणेश चतुर्थी पर आज शेयर बाजार रहेगा बंद, बीएसई और एनएसई में नहीं होगा कोई कारोबार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (19 सितंबर 2023, मंगलवार) गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के अवसर पर बंद रहेगा। ऐसे में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) हो या नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों में कारोबार नहीं किया जा सकेगा। बता दें कि, आज के दिन कई सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों की छुट्टी है। इसके अलावा आज देश के तमाम निजी और सरकारी बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि, कुछ दफ्तरों में काम जारी रहेगा।

बात करें शेयर बाजार की तो, बीएसई की बेवसाइट के मुताबिक, आज इक्विटी सेगमेंट, डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट तीनों बंद रहेंगे। इसी के साथ करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी। कमॉडिटी मार्केट भी सुबह और शाम दोनों सेशन के लिए बंद रहेगा। हालांकि, कल 28 अगस्त 2025, गुरुवार से बाजार में सामान्य तौर पर कारोबार शुरू होगा।

Created On :   27 Aug 2025 10:30 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story