Tral Encounter: जम्मू कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, संयुक्त अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई

जम्मू कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, संयुक्त अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई
  • त्राल में 3 आतंकी ढेर
  • आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से था तालुक
  • सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है। गुरुवार (15 मई) को हुई मुठभेंड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है। भारतीय सेना ने बताया कि उन्हें आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया। आपको बता दें कि, ऑपरेशन सिंदूर के बाद से जम्मू-कश्मीर में कई सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। साथ ही, कई आतंकियों को मारा भी जा चुका है।

सेना ने दी अहम जानकारी

आज सुबह सेना ने अहम जानकारी दी थी। सेना ने बताया कि 15 मई 2025 को, अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी से मिले विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ श्रीनगर ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसके बाद सुरक्षाबलों को देख कर आतंकियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी।

शोपियां में भी 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में 13 मई को हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 3 लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया था। इन आतंकियों के पास से कई आधुनिक हथियार बरामद किए गए थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद केल्लर के जंगलों में व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। जैसे ही पुलिस और सेना की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया, छिपे हुए आतंकवादियों ने पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

Created On :   15 May 2025 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story