संयुक्त राष्ट्र: सुरक्षा परिषद की 1267 प्रतिबंध समिति में पाकिस्तान के आतंकवादी गिरोह टीआरएफ के खिलाफ भारत ने सौंपा डोजियार

सुरक्षा परिषद की 1267 प्रतिबंध समिति में पाकिस्तान के आतंकवादी गिरोह टीआरएफ के खिलाफ भारत ने सौंपा डोजियार
  • संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने भारतीय तकनीकी टीम की यात्रा की जानकारी दी
  • भारत के एक प्रतिनिधिमंडल से वोरोनकोव और गेरमैन ने मुलाकात की
  • पहलगाम में जघन्य आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 प्रतिबंध समिति में पाकिस्तान के आतंकवादी गिरोह लश्कर-ए-तैय्यबा के संगठन दि रज़िस्टेंस फोर्स (टीआरएफ) पर प्रतिबंध लगवाने के मकसद से आयी एक भारतीय तकनीकी टीम ने गुरुवार को यहां संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की और टीआरएफ के बारे में एक डोज़ियर सौंपा। वोरोनकोव और गेरमैन ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में हताहतों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। प्रवक्ता ने ये जानकारी मीडिया से साझा की।

संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए भारतीय तकनीकी टीम की यात्रा के बारे बताया कि संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक कार्यालय (यूएनओसीटी) के प्रभारी अवर महासचिव व्लादिमीर वोरोनकोव और आतंकवाद निरोधक समिति कार्यकारी निदेशालय (सीटीईडी) की सहायक महासचिव नतालिया गेरमैन ने भारत के एक प्रतिनिधिमंडल से मीटिंग मुलाकात की।

सूत्रों के अनुसार न्यूयॉर्क में भारतीय तकनीकी टीम ने सुरक्षा परिषद की 1267 प्रतिबंध समिति की निगरानी टीम और संयुक्त राष्ट्र में अन्य भागीदार देशों के साथ भी बातचीत की है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जघन्य आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली है और आगे भी हमले करने की धमकी दी है।

Created On :   15 May 2025 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story