Haryana ASI Case: हरियाणा के ASI ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लगाया IPS पूरन कुमार पर आरोप, DGP को बताया ईमानदार

हरियाणा के ASI ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लगाया IPS पूरन कुमार पर आरोप, DGP को बताया ईमानदार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा के चंडीगढ़ में आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार आत्महत्या मामले में नया मोड आया है। केस की जांच-पड़ताल में जुटे एएसआई ने खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मौके से 2 पेज का सुसाइड नोट और वीडियो मैसेज मिला है। एएसआई ने नोट में आईपीएस अफसर पूरन सिंह पर ही भ्रष्टाचार और परेशन करने का बड़ा आरोप लगाया है।

सुसाइड नोट में क्या लिखा है?

न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, ASI ने सुसाइड नोट में लिखा- संदीप कुमार S/O दयानन्द, गांव- जुलाना, जींद से हूं। मैने अपनी जिंदगी में हर वक्त सच्चाई का साथ दिया है। मुझे सच्चा और नेक आदमी बहुत पसंद है, मेरे दादाजी और छोटे दादाजी सेना का हिस्सा रहे और देश के लिए लड़ाई लड़ी। मेरी रगों में देशभक्ति है। देश और समाज से बड़ा कोई नहीं होता है। मैं भगत सिंह को अपना आदर्श मानता हूं। ऐसा इसलिए उन्होंने देश को आजाद करवाने में योगदान दिया। वह एक लीजेंड थे। अगर भगत सिंह जैसे ना होते तो क्या देश स्वतंत्र होता? वो भाग सकते थे लेकिन नहीं भागे हमारी नस्लों को प्रेरणा देता है।

उन्होंने आगे लिखा कि आज समाज में भ्रष्टाचार और जातिवाद का एक बड़ा मुद्दा है। हमेशा सच्चाई और आदर्श में बाधित करते हैं। हरियाणा में IAS अधिकारी और बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार करते हैं लेकिन BJP कि सरकार में कुछ ईमानदार अफसर थे जिन्होंने काफी हद तक भ्रष्टाचार को कम किया है। जो डीजीपी साहब ईमानदार और किसी से ना डरने वाले व्यक्ति हैं। शुरुआत में माहौल में ढलने में मुझे काफी अधिक मुश्किलें आई पर मेरा मन हमेशा सही के साथ था और रहेगा।

मिली जानकारी के मुताबिक एएसआई ने आगे लिखा कि हम अपराध को रोकने की काफी कोशिश की और काफी हद तक बहुत से अधिकारियों ने भी मदद की। सही के लिए बढ़ावा दिया लेकिन आईजी पूरन कुमार का ट्रांस्फर रोहतक रेंज में होते ही उन्होंने भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की तैनाती आईजी दफ्तर में कर दी और ईमानदार कर्मियों का ट्रांस्फर कर दिया।

उन्होंने जातिवाद का जहर हमारे मुलाजिमों में घोला। मुलाजिमों को आईजी दफ्तर में बुलाकर फाइलों के नाम पर डराकर पैसे लिए। और बिना शिकायत के रोहतक रेंज से फाइलें मंगाकर उनमें छोटी- मोटी कमियां निकालकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। एसआईएस सुनील, गनमैन सुशील पैसे ऐंठते थे। महिला पुलिस को ऑफिस में बुलाकर तबादले के नाम पर परेशान करके यौन शोषण किया गया और सामान्य नागरिकों, व्यापारियों को बुलाकर फिजिकली और मेंटली टॉर्चर किया गया और मोटी रिश्वत ऐंठी गई। अपराध को बढ़ावा देने के साथ जुल्म की सीमा पार की।

Created On :   14 Oct 2025 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story