बुद्ध पूर्णिमा के दिन: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोधगया पहुंचे और महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की

- महामानव बुद्ध की 2569वीं जयंती
- महामानव बुद्ध की ज्ञान भूमि पहुंचकर दर्शन और पूजा अर्चना कर रहे हैं श्रद्धालु
- हर किसी को बुद्ध के बताए गए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए, तभी विश्व में शांति आ सकती है-खान
डिजिटल डेस्क, पटना। आज सोमवार 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोधगया पहुंचे और महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की। बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी के लोगों ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। राज्यपाल ने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में महामानव बुद्ध के दर्शन भी किए और बोधिवृक्ष की छांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
महामानव बुद्ध की 2569वीं जयंती पर महाबोधि मंदिर परिसर में बीटीएमसी और जिला प्रशासन द्वारा विशेष आयोजन किया गया। बुद्ध जयंती के मौके पर हजारों श्रद्धालु महामानव बुद्ध की ज्ञान भूमि पहुंचकर दर्शन और पूजा अर्चना कर रहे हैं। विश्व के कई देशों के बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए। इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए।
यहां 80 फीट स्थित विशाल बुद्ध मूर्ति से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा विभिन्न सड़क मार्ग से होकर विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर तक पहुंची, जिसके बाद श्रद्धालुओं ने महाबोधि मंदिर के प्रांगण में पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे ध्यान लगाया।
राज्यपाल ने वहां मौजूद बौद्ध श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सभी धर्मों का देश है। मैं स्वयं मुस्लिम समाज से आता हूं लेकिन मंदिर, चर्च यहां तक कि हर तरह के कार्यक्रमों में शामिल होता हूं। बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त कर पूरी दुनिया को मध्यम मार्ग का रास्ता बताया था। प्रत्येक व्यक्ति को बुद्ध के बताए गए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए, तभी विश्व में शांति आ सकती है।
Created On :   12 May 2025 6:00 PM IST