Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण ने बरपा कहर, AQI 450 पार, इन इलाकों की हालत बेहद गंभीर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर वायु प्रदूषण बढ़ गया है। सोमवार के मुकाबले मंगलवार (23 दिसंबर) को हवा की गुणवत्ता पहले से अधिक खराब दर्ज की गई है। कई इलाकों में आज एक्यूआई 450 पार पहुंच गया है। लोगों को मास्क पहन कर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है। तो चलिए जानते हैं किन-किन इलाकों में वायु प्रदूष बढ़ा है?
यह भी पढ़े -‘राहुल गांधी और जॉर्ज सोरोस दो जिस्म एक जान’, गौरव भाटिया ने राहुल गांधी को बताया 'मीर जाफर', ममता बनर्जी की सरकार पर भी बोला हमला
यह भी पढ़े -असम में पीएम मोदी ने साधा था कांग्रेस पर निशाना, तो भड़क गए खड़गे, कहा- 'अगर वे फेल होते हैं तो वो हर चीज के लिए...'
अक्षरधाम
अक्षरधाम के पास AQI 466 है, जिसे सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है।
आनंद विहार
आनंद विहार इलाके के आस-पास AQI 466 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने यह जानकारी साझा की है।
गाजीपुर
CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के मुताबिक, गाजीपुर इलाके में NH-24 के आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 466 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है।
यह भी पढ़े -बांग्लादेश में अल्पसंख्यक के साथ हुई घटना शर्मसार, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी हावी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी
मालूम हो कि, बढ़ते प्रदूषण के बीच केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत में हवा की खराब गुणवत्ता को लेकर बयान दिया था। साथ ही, उन्होंने BS-VI लागू करने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले की भी सराहना की थी। यादव ने कल कहा था कि प्रदूषण के मुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के कई कारण हैं। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में दिल्ली में एक अच्छा फैसला दिया है कि हमने दिल्ली में बेहतर फ्यूल के लिए BS-VI लागू किया है। BS-VI से पहले के जो वाहन प्रदूषण फैला रहे थे, उनकी कोहेसिव प्रोटेक्शन स्टेटस वापस ले ली गई है। तो, सबसे पहले, भविष्य में, क्योंकि दिल्ली में लाखों वाहन चलते हैं, दोपहिया वाहनों से लेकर बड़े वाहनों तक, अगर हम बेहतर फ्यूल का इस्तेमाल करेंगे, तो पर्यावरण के स्टैंडर्ड बेहतर होंगे।
उन्होंने आगे कहा कि दूसरा मुद्दा यह है कि दिल्ली में, हमने हाल ही में निर्देश जारी किए हैं और स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट पर जोर दिया है। NCR क्षेत्रों में, हमने 3,500 इंडस्ट्रीज को ऐसे डिवाइस लगाने के लिए कहा है जो एक मॉनिटरिंग सिस्टम से जुड़े होंगे ताकि आप देख सकें कि आपका प्रदूषण ग्राफ कैसा दिखता है। लगभग 1200 डिवाइस लगाए जा चुके हैं। बाकी को 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है।
Created On :   23 Dec 2025 9:08 AM IST












