मौसम अपडेट: देशभर के मौसम में भारी बारिश से तबाही का सिलसिला जारी, मौसम विभाग का अधिकांश राज्यों में अलर्ट, जानें कैसा रहने वाला है प्रदेश के मौसम का हाल

देशभर के मौसम में भारी बारिश से तबाही का सिलसिला जारी, मौसम विभाग का अधिकांश राज्यों में अलर्ट, जानें कैसा रहने वाला है प्रदेश के मौसम का हाल
  • देशभर के मौसम में लगातार बारिश का दौर जारी
  • मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी
  • जानें अपने राज्यों के मौसम का हाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में मानसून एक्टिव है। उत्तर भार से लेकर पूर्वोत्तर तक लगातार भारी बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली से लेकर यूपी तक भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकती है। हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी है।

दिल्ली में कैसा रहने वाला है मौसम?

दिल्ली के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। दिल्ली में आने वाले तीन चार दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं।

राजस्थान में कैसा है मौसम?

राजस्थान में बारिश थमी है, जिसके चलते उमस की गर्मी बढ़ रही है। सोमवार को राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं और थोड़ी हल्की बारिश भी हो सकती है।

उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी

उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते नदियां तो उफान पर हैं ही और लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने कुछ हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। जिसमें देहरादून, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर जैसे कई और स्थान शामिल हैं।

यह भी पढ़े -भगवान गणेश, मां दुर्गा और महालक्ष्मी की प्रतिमाएं मिट्टी से ही निर्मित हों - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

पूर्वोत्तर भारत में बारिश का दौर

पूर्वोत्तर में भी भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसमें, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे कई अन्य राज्य शामिल हैं।

यूपी में बाढ़ जैसी स्थिति

गंगा के साथ उसकी सहायक नदियां उफान पर हैं। यूपी में कई समय से भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। यूपी के 13 जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है।

यह भी पढ़े -बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़े, अवामी लीग ने यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार की आलोचना की

Created On :   5 Aug 2025 11:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story