मुनव्वर राणा: वेंटीलेटर पर मशहूर शायर मुनव्वर राणा, पेट दर्द के बाद हॉस्पिटल में हुए भर्ती, बेटी ने शेयर की जानकारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के जाने माने शायर मुनव्वर राणा की हेल्थ एक बार फिर खराब हो गई है। उनका इलाज लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर संस्थान (एसजीपीजीआई) में चल रहा है, जहां उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। इससे दो दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ के ही मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। लेकिन जब उनकी हेल्थ में वहां कोई सुधार नहीं हुआ तो उन्हें एसजीपीजीआई में शिफ्ट किया गया।
जानकारी के मुताबिक राना किडनी की समस्या से पीड़ित हैं। उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है। कुछ दिन पहले ही उनका डायलिसिस कराया गया था। जिसके बाद पेट में भीषण दर्द होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की टीम उनकी हेल्थ पर लगातार नजर बनाए हुए है। डॉक्टरों का कहना है कि आने वाले कुछ दिन शायर के लिए अहम साबित हो सकते हैं।
कई दिनों से हैं अस्वस्थ
क्रोनिक किडनी रोग से ग्रसित मुनव्वर राणा कई दिनों से बीमार हैं। उनकी हफ्ते में तीन बार डायलिसिस होती है। बीते कुछ दिनों पहले डायलिसिस होने के बाद उनके पेट में भीषण दर्द उठा, जिसके बाद उनका मेडिकल टेस्ट कराया गया। जिसमें पता चला कि उनके फेंफड़े में संक्रमण हो गया है। उन्हें निमोनिया के चलते सांस लेने में दिक्कत हो रही है। यह दिक्कत सर्दी के मौसम में और बढ़ जाती है। जिसके चलते उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। उनकी बेटी सुमैय्या राणा ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी देते कहा कि उनके पिता को वेंटिलेटर पर रखा गया है।
मुनव्वर राणा कौन हैं?
बता दें कि देश के जाने माने शायर मुनव्वर राणा को साहित्य अकादमी और माटी रत्न जैसे पुरुस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। उनकी उर्दू के अलावा हिंदी और अवधी में कई रचनाएं प्रकाशित हो चुकी हैं। उन्होंने कई अलग-अलग स्टाइल्स में अपनी गजलें पब्लिश की हैं। राणा को उर्दू साहित्य के लिए साल 2014 में साहित्य अकादमी अवॉर्ड मिला और साल 2012 में माटी रतन सम्मान से उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। अपनी शेरों-शायरी के अलावा राणा अपने सत्ता विरोधी बयानों को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। वह कई बार मोदी और योगी सरकार के फैसलों को लेकर उनकी आलोचना भी कर चुके हैं। उन्होंने देश में असहिष्णुता का आरोप लगाते हुए विरोध के रूप में अपना अकादमी अवॉर्ड वापस लौटा दिया था। सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर मुखर रहने वाले मुनव्वर राणा के चाहने वाले प्रशंसक उनके जल्दी स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।
फेमस शायरी
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई।
मैं घर में सबसे छोटा था, मेरे हिस्से में मां आई।।
Created On :   10 Jan 2024 6:18 PM IST