Jammu Kashmir Cloud Burst Update: चसोती गांव में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों से मिले सीएम उमर अब्दुल्ला, अब तक 60 शव बरामद, कई लापता, रेस्क्यू जारी

चसोती गांव में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों से मिले सीएम उमर अब्दुल्ला, अब तक 60 शव बरामद, कई लापता, रेस्क्यू जारी
  • चसती गांव पहुंचे सीएम अब्दुल्ला
  • बाढ़ प्रभावित लोगों से की मुताकात
  • भारतीय सेना से मिल कर ली आपदा से जुड़ी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार (16 अगस्त) को किश्तवाड़ के चसोती गांव का दौरा किया। इसी के साथ उन्होंने बाढ़ से प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात की। गुरुवार को बादल फटने से चसोली में बाढ़ आ गई। पानी के तेज बहाव में सैंकड़ों लोग बह गए। अब तक 60 शवों को बरामद किया जा चुका है। 150 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है। वहीं, लगभग 50 से ज्यादा अब भी लापता बताए जा रहे हैं। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

भारतीय सेना के साथ सीएम

सीएम उमर अब्दुल्ला को किश्तवाड़ जिले के चसोती गांव में भारतीय सेना के जवानों ने आपदा से जुड़ी जानकारी दी। इसी के साथ सीएम ने बाढ़ से हुए नुकसान की सीमा को समझने के लिए वर्चुअल रियलिटी हेडसेट का भी उपयोग किया।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

भारतीय सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन किश्तवाड़ जिले के बाढ़ प्रभावित चसोती गांव में खोज और बचाव अभियान में लगे हुए हैं। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदनाएं जाहिर की थीं। उन्होंने कहा था कि मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बचाव और राहत कार्य जारी हैं। जरूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर पीड़ितों की अच्छी सेहत की कामना की थी। उन्होंने कहा था कि चोसिटी किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना से मैं व्यथित हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। नागरिक, पुलिस, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अधिकारियों को बचाव और राहत अभियान तेज करने और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।

Created On :   16 Aug 2025 11:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story