मौसम अपडेट: जम्मू-कश्मीर में बजी खतरे की घंटी, 4 दिनों तक नहीं टलेगा खतरा, बादल फटने की आशंका, बिहार में भी बारिश का अलर्ट जारी

जम्मू-कश्मीर में बजी खतरे की घंटी, 4 दिनों तक नहीं टलेगा खतरा, बादल फटने की आशंका, बिहार में भी बारिश का अलर्ट जारी
  • देशभर में मानसून सक्रिय
  • बिहार में अलर्ट जारी
  • जम्मू-कश्मीर में नहीं टला खतरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में मानसून सक्रिय है। मौसम विभाग ने एक ओर बिहार में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है, तो दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में खतरा कम होता नजर नहीं आ रहा है। रविवार (24 अगस्त) से कही कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है। जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई इलाकों में बादल फटने और लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है। वहीं, बिहार में भी कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है।

बिहार में बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बिहार के कई जगह के लिए बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी कर दिया है। इनमें पटना, बेगूसराय, नालंदा, आज सीवान, लखीसराय, गया, गोपालगंज, खगड़िया, पश्चिम चंपारण, सारण पूर्वी चंपारण, जमुई, मुंगेर सहित अन्य नाम शामिल हैं। बिहार में आज का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर में खतरे की घंटी

जम्मू-कश्मीर के मौसम की बात करें तो यहां एक बार फिर तबाही की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 4 दिनों तक राज्य में बादल फट सकते है जिससे बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है। प्रशासन ने लोगों को नदी और नालों से दूर रहने की सलाह दी है। हाल ही में किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना सामने आई थी जिससे काफी विनाश मच गया था।

Created On :   24 Aug 2025 11:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story