मौसम अपडेट: पहाड़ों पर भारी बारिश का अलर्ट तो मैदानी इलाकों पर लोगों का उमस ने किया हाल बेहाल, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल

- देश के अलग-अलग राज्यों में नजर आ रहा है अलग-अलग मौसम
- मैदानी इलाकों में उमस से लोगों को परेशानी
- पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का असर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कहीं पर भारी बारिश ने आतंक मचा रखा है तो कहीं पर भारी उमस से लोग परेशान हैं। पहाड़ी इलाकों में मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, मैदानी इलाकों के लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
दिल्ली में कैसा रहने वाला है मौसम?
दिल्ली में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही थी। लेकिन 18 अगस्त से बारिश से राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में कोई अलर्ट नहीं जारी होगा। हालांकि, शाम तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
बिहार में बिजली गिरने की संभावना
बिहार के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर भारी बारिश के साथ-साथ गरज और चमक देखने को मिल सकती है। वहीं, बिजली भी गिरने की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सुरक्षित जगहों पर रहने की सलाह दी है। जिन जगहों पर बिजली गिरनी है उसमें, पटना, चंपारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया जिले जैसे कई स्थान शामिल हैं।
यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश में मानसून कमजोर होता नजर आ रहा है। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से बहुत ही कम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो-तीन दिनों तक किसी भी स्थान पर भारी बारिश होने के आसार नहीं है। हालांकि, कुछ जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिल रही है, जिसके चलते ही उमस का असर बढ़ रहा है।
पहाड़ी इलाकों में बारिश का अलर्ट
पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौमस विभाग के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों में लगातार भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। उत्तराखंड से लेकर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही लोगों को भी सचेत रहने की सलाह दी गई है।
Created On :   18 Aug 2025 11:05 AM IST