राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: लालकृष्ण आडवाणी ने दी पहली प्रतिक्रिया, पीएम मोदी द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कराने पर कही ये बात, रथयात्रा का भी किया जिक्र

लालकृष्ण आडवाणी ने दी पहली प्रतिक्रिया, पीएम मोदी द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कराने पर कही ये बात, रथयात्रा का भी किया जिक्र
  • राम मंदिर पर आडवाणी का अहम बयान
  • मंदिर आंदोलन के समय का किया जिक्र
  • पीएम द्वारा प्राण प्रतिष्ठा होने को लेकर कही बड़ी बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 22 जनवरी को आयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने वाला है। इस खास मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत देश की कई बड़ी हस्तियां उपस्थित रहेंगी। इस बीच देश में राम मंदिर आंदोलन की नींव डालने वाले चेहरों में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बात की है।

सामने आई पहली प्रतिक्रिया

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लालकृष्ण आडवाणी ने पहली प्रतिक्रिया दी है। मासिक पत्रिका राष्ट्रधर्म के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, ''रथयात्रा शुरू होने के कुछ दिनों बाद ही मुझे इसका अनुभव हो गया था कि मैं तो मात्र एक सारथी था। रथयात्रा का प्रमुख संदेशवाहक स्‍वयं रथ ही था और पूजा के योग्‍य इसलिए था क्‍योंकि वह श्रीराम मंदिर के निर्माण के पवित्र उद्देश्‍य की पूर्ति के लिए उनके जन्‍मस्‍थान अयोध्‍या जा रहा था।'' पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, ''नियति ने तय कर लिया था कि अयोध्‍या में श्रीराम का मंदिर अवश्‍य बनेगा।''

पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक आडवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा किये जाने पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'जिस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा करेंगे, उस समय वे हमारे भारतवर्ष के हर एक नागरिक का प्रतिनिधित्‍व करेंगे।' उन्होंने कहा, 'मेरी प्रार्थना है कि यह मंदिर सभी भारतीयों को श्रीराम के गुणों को अपनाने के लिये प्रेरित करेगा।'

समारोह में शामिल होंगे आडवाणी?

आडवाणी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचने को लेकर पहले कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। कहा जा रहा था कि ज्यादा उम्र की वजह से शायद वो इस कार्यक्रम का हिस्सा न बन पाएं। मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने उन्हें समारोह के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन यह अपील भी की थी वह इसमें शामिल न हों। क्योंकि उम्र बहुत ज्यादा है। लेकिन गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख आलोक कुमार ने दावा किया था कि आडवाणी 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे।

Created On :   12 Jan 2024 2:53 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story