मौसम अपडेट: देश के मौसम में नजर आ रहा है भारी बदलाव, बारिश से कई राज्यों में मिलेगी राहत, जैनें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल?

देश के मौसम में नजर आ रहा है भारी बदलाव, बारिश से कई राज्यों में मिलेगी राहत, जैनें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर के मौसम में फिर से लगातार बदलाव नजर आ रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भारी गर्मी और उमस का दौर देखने को मिल रहा है। मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक भारी बारिश का से राहत मिली है। इस दौरान ही कई राज्यों में गर्मी का मौसम देखने को मिल रहा है। साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। दिल्लीवासियों को उमस ने भारी परेशानी में डाल दिया है। मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि, देश में बारिश का दौर अब थम सकता है।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर लगातार उमस और भारी गर्मी का दौर देखने को मिल रहा है। लोगों उमस से परेशान हैं और तीखी धूप ने बाहर निकलना भी दुशवार कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो चार दिनों तक कोई बारिश होने की भी संभावना नहीं है।

यूपी में बारिश से मिली राहत

यूपी में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश की संभावना जताई जा रही थी। लेकिन अब यूपी में भी भारी बारिश से आराम मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, सभी जिले ग्रीन जोन में ही रखे गए हैं। यूपी के लोगों को अब भारी गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है।

बिहार में भी भारी बारिश से राहत

बिहार में भी आज किसी भी तरह की बारिश नहीं होने वाली है। बिहार में दशहरा तक मौसम साफ रहने की ही संभावना जताई गई है। वहीं, बिहार के पटना, नवादा, जहानाबाद, बेगूसराय, सिवान, सारण, भोजपुर, दरभंगा के अलावा कई अन्य जिलों में लोगों को उमस से परेशानी हो सकती है।

राजस्थान में क्या हैं मौसम के हाल?

राजस्थान के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। राजस्थान में इस बार जमकर बारिश हुई है लेकिन अब बारिश का दौर थमता हुआ नजर आ रहा है। लेकिन आज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने उदयपुर, प्रतापगढ़, सलूंबर, राजसमंद जैसे कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Created On :   23 Sept 2025 11:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story