Air India Hijack: एयर इंडिया के विमान को हाइजैक करने की कोशिश? 9 लोगों को लिया गया हिरासत में, कैप्टन ने दिखाई स्मार्टनेस!

- एयर इंडिया का विमान हाइजैक करने की हुई कोशिश
- हाइजैक करने की कोशिश वाले के साथ 8 लोग और थे मौजूद
- कैप्टन ने दिखाई चालाकी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु से वाराणसी आ रहे एयर इंडिया के विमान में एक पैसेंजन ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की है। जैसे ही उसने ऐसा किया तो विमान में उथल-पुथल मच गई। गौरतलब है कि, उस यात्री को सही पासवर्ड भी पता था। लेकिन कैप्टन ने अपनी सूझबूझ से ऐसा होने से बचा लिया। कैप्टन ने हाईजैक होने के डर से दरवाजे को नहीं खोला। जानकारी के मुताबिक, शख्स अपने 8 अन्य साथियों के साथ यात्रा कर रहा था। साथ ही सभी 9 यात्रियो ंको सीआईएसएफ के हाथों दे दिया गया है।
एयर इंडिया का क्या है कहना?
एयर इंडिया ने कहा है कि, हमें वाराणसी जाने वाले विमान को लेकर जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है। एक यात्री टॉयलेट ढूंढते हुए कॉकपिट प्रवेश एरिया में आ गया था। हम लोगों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि विमान में हर चीज के सभी इंतजाम किए गए हैं। साथ ही किसी भी तरह की कोई चूक नहीं हुई है। लैंडिंग के समय भी अधिकारियों को मामले की पूरी सूचना दे दी गई थी और अभी इसकी जांच लगातार जारी है।
क्यों की थी यात्री ने कॉकपिट में घुसने की कोशिश?
जानकारी के मुताबिक, अभी ये तय नहीं हुआ है कि उस शख्स ने कॉकपिट में आने कोशिश क्यों की थी। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1086 सुबह करीब 8 बजे के बाद बेंगलुरु से उड़ी थी और विमान के वाराणसी लैंडिंग होने के बाद आरोपी यात्रियों को सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया था।
पायलट ने दिखाई समझदारी
एयर इंडिया एक्सप्रेस प्लेन के टेक ऑफ के कुछ समय बाद ही यात्री ने कॉकपिट में जाने के लिए जो केबिन गेट है उसको खोलने की कोशिश की थी। कॉकपिट खोलने के लिए ेक पासकोड डाला जाता है उसको डालते ही पायलट के पास सिग्नल जाता है। जब पायलट ने कैमरे में देखा कि कोई कोशिश कर रहा है तो पायलट ने समझदारी दिखाते हुए और हाइजैक होने के डर से दरवाजा ही नहीं खोला था। इस बात को लेकर भी बड़ी चर्चा हो रही है कि कॉकपिट का सही पासकोड उस यात्री को कैसे पता था।
Created On :   22 Sept 2025 3:41 PM IST