मौसम अपडेट: देश के कई राज्यों को मानसून कह रहा है अलविदा, लेकिन एमपी में नहीं मिलेगी राहत, दशहरे में हो बरस सकते हैं बादल

- देशभर में मानसून का सिलसिला रहा है थम
- एमपी में अभी नहीं मिलेगी राहत
- जानें कैसा रहने वाला है शहर के मौसम का हाल
डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश के कई सारे हिस्सों से मानसून वापसी कर रहा है। लेकिन मध्य प्रदेश में अभी बारिश का दौर थमा नहीं है। राजधानी भोपाल के साथ-साथ कई अन्य जिलों में भारी बारिश हो सकती है। बीते दिन की बात करें तो, रविवार को भोपाल में दिन के समय तेज हवाएं और बारिश का दौर देखने को मिला था। साथ ही उज्जैन में भी शाम तक बारिश देखने को मिली थी। ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस बार नवरात्र में बारिश का दौर थमने नहीं वाला है।
मौसम विभाग का क्या है कहना?
मौसम विभाग का कहना है कि, 22 से 25 सितंबर तक बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसके चलते मध्य प्रदेश के कई जिलों में दोबारा बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए ही बालाघाट, मंडला, सिवनी, डिंडोरी, छिंदवाड़ा के आसपास के सभी जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
कैसा रहने वाला है राज्य का मौसम?
आज राज्य के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन और बड़वानी जैसे अन्य जिले शामिल हैं। वहीं, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, रतलाम के अलावा अन्य जिले शामिल हैं जहां पर हल्की बारिश हो सकती है।
कैसा रहेगा राज्य का तापमान?
राज्य के तापमान के बारे में बात करें तो, बारिश का दौर लगातार जारी है, जिसके चलते तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज नहीं की जा रही है। लेकिन दिन का तापमान ज्यादा ही दर्ज किया जा रहा है। भोपाल में 31.6 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन में 32.5 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 36 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
Created On :   22 Sept 2025 11:05 AM IST