Prashant Kishor on GST Reforms: 'कल हमारी समस्याओं का समाधान...' प्रशांत किशोर ने राष्ट्र संबोधन को लेकर पीएम मोदी पर किया हमला

कल हमारी समस्याओं का समाधान... प्रशांत किशोर ने राष्ट्र संबोधन को लेकर पीएम मोदी पर किया हमला
  • जीएसटी सुधार से बिहार का नहीं होगा फायदा
  • पीएम मोदी 15 सालों से दे रहे भाषण
  • चुनिंदा लोगों को जीएसटी सुधार से होगा लाभ

डिजिटल डेस्क, पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीएसटी सुधार को लेकर राष्ट्र संबोधन किया। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन से देश आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में एक और अहम कदम उठाने जा रहा है। 22 सिंतबर, 2025 को सूर्योदय साथ जीएसटी सुधार के नियम लागू हो जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार जीएसटी बचत उत्सव लेकर आया है और लोगों की बचत को बढ़ाएगा। इससे भारत के गरीब, मध्यम वर्ग, युवा, किसान, दुकानदार और व्यापारी, इन सभी को इसका बहुत फायदा होगा। इसको लेकर जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर ने तंज कसा है।

प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी के इस भाषण को लेकर कहा, "हम 15 सालों से प्रधानमंत्री मोदी के भाषण सुन रहे हैं और हम सुनते आ रहे हैं कि कल बदलाव होगा, कल भारत विश्वगुरु बनेगा, कल हमारी समस्याओं का समाधान होगा। अब तक हम बस यही सुनते आ रहे थे।"

जीएसटी सुधार से बिहार के लोगों को खास फायदा नहीं

उनका आगे कहना है कि इस जीएसटी सुधार की वजह से बिहार के लोगों पर खास असर नहीं पड़ने वाला है। इससे उन्हीं लोगों को फायदा पहुंचेगा, जिनके पास पहले से पैसा है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग तो देश के सबसे गरीब है। उन्होंने कारों पर लगाने वाला टैक्स कम किया है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार के हर 100 व्यक्ति में से केवल 2 के पास कार है। इसलिए, अगर आप सिर्फ कारों पर टैक्स कम करते है तो इससे बिहार के कुछ लोगों का ही फायदा होने वाला है।

बिहार बने ज्ञान की भूमि

इसके पहले उन्होंने नालंदा में अपनी बिहार बदलाव यात्रा के दौरान कहा, "मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि नालंदा के लोग नाली, गली, सड़क से ऊपर उठकर अपने बच्चों के लिए पढ़ाई और रोजगार की चिंता करें। जन सुराज कह रहा है कि बिहार को ज्ञान की भूमि बनाना है और इसमें नालंदा की बहुत अग्रणी भूमिका रही है।"

Created On :   21 Sept 2025 10:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story