Parth Pawar Land Case: 'मैंने खुद मुख्यमंत्री को कहा कि जांच करें, मेरा पूरा समर्थन...' बेटे पार्थ पवार से जुड़े भूमि विवाद में डिप्टी सीएम ने दी प्रतिक्रिया

मैंने खुद मुख्यमंत्री को कहा कि जांच करें, मेरा पूरा समर्थन... बेटे पार्थ पवार से जुड़े भूमि विवाद में डिप्टी सीएम ने दी प्रतिक्रिया
अगर कोई गरीबी रिश्तेदार या फिर परिवार के सदस्य नियमों का पालन नहीं करता तो उन्हें भी नियमों के दायरे में रहने की सलाह देता हूं।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजिव पवार के बेटे पार्थ पवार जमीन खरीदी विवाद से घिरे हुए हैं। इस मामले में डिप्टी सीएम ने टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि इस विवाद की शाम को विस्तार से बात करेंगे। उन्होंने कहा, "मेरे 35 साल के राजनीतिक जीवन में मैंने कभी भी नियमों के खिलाफ जाकर कोई काम नहीं किया। आज तक मुझ पर लगाए गए किसी भी आरोप को सिद्ध नहीं किया जा सका है। इसके बावजूद मुझे बार-बार निशाना बनाया जाता है।" इसके अलावा उन्होंने यह बताया कि अगर कोई गरीबी रिश्तेदार या फिर परिवार के सदस्य नियमों का पालन नहीं करता तो उन्हें भी नियमों के दायरे में रहने की सलाह देता हूं।

डिप्टी सीएम ने सीएम से की बात

जब यह विवाद बढ़ने लगा तो डिप्टी सीएम ने सीएम से फोन पर बात की। और कहा कि अगर इस मामले की जांच करनी है तो पूरी पारदर्शिता के साथ की जाए। इस मामले में उन्हें को आपत्ति नहीं है। उन्होंने आगे कहा, "मैंने खुद मुख्यमंत्री को कहा कि जांच करें, मेरा पूरा समर्थन रहेगा ताकि जनता के सामने सच्चाई आए।"

जांच समिति का किया गठन

अजित पवार ने स्पष्ट करते हुए कहा कि इस लेन-देन के लिए एक रुपया भी नहीं दिया गया है। इसके बावजूद विरोधियी बड़े-बड़े आंकड़े बात रहे हैं और उन्हें टारगेट करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में जितने भी डॉक्यूमेंट जुड़े है, उन सभी को रद्द कर दिया गया है। और इस मामले को सुलझाने के लिए राजस्व सचिव की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया है। वह एक महीने में अपनी रिपोर्ट सौंप देगी।

बिना राजनीतिक दबाव में करे कार्रवाई

डिप्टी सीएम का आगे कहना है कि अगर भविष्य में उनसे जुड़े रिश्तेदारों को लेकर कोई मामला सामने आता है तो अधिकारी बिना राजनीतिक दबाव में कार्रवाई करे। उन्होंने आगे बताया, "यह सरकारी जमीन है. जो पहले महार वतन की जमीन रही है। ऐसी जमीन का सौदा हो ही नहीं सकता। अब रेवेन्यू डिपार्टमेंट जांच कर रहा है कि यह रजिस्ट्रेशन कैसे हुआ और कौन जिम्मेदार है।"

Created On :   7 Nov 2025 9:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story