Bihar Assembly Election 2025: तेज प्रताप यादव की चुनावी जनसभा में पहुंचा हरा गमछा लपेटकर व्यक्ति, बिना नाम लिए RJD पर की ये टिप्पणी

तेज प्रताप यादव की चुनावी जनसभा में पहुंचा हरा गमछा लपेटकर व्यक्ति, बिना नाम लिए RJD पर की ये टिप्पणी
जनशक्ति जनता दल के चीफ तेज प्रताप यादव वजीरगंज पहुंचे। जहां पर उन्होंने अपने प्रत्याशी के लिए चुनावी जनसभा की।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। इसके लिए नेताओं की चुनावी रैलियां जारी है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को जनशक्ति जनता दल के चीफ तेज प्रताप यादव वजीरगंज पहुंचे। जहां पर उन्होंने अपने प्रत्याशी के लिए चुनावी जनसभा की। इस दौरान उन्होंने जनसभा को कहा कि स्मार्ट सिटी नहीं स्मार्ट गांव के लिए जीताना है। अगर दूसरों के चक्कर में आ जावोंगे तो फिर से पांच सालों तक बैठना होगा। इससे कुछ भी नहीं होना है। उन्होंने बिना आरजेडी का नाम लिए कहा कि हरा पार्टी वाले लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं।

तेज प्रताप यादव की जनसभा में हरा गमछा लपेटकर एक व्यक्ति आया तो उसको देखकर वह आग बबुला हो गए और कहा, "देखिए एगो जयचंदवा की पार्टी वाला आया है। हरा वाला घूम रहा है। यही सब पटिया (पार्टी) वाला हमको बाहर किया है घर से, उतारो इस गमछा को, यहां जनशक्ति जनता दल है, उतारिए गमछा, उतारिए नहीं तो सिपाही उतार देगा।"

उन्होंने आगे कहा, "यहां हरा गमछा नहीं कृष्ण भगवान का पीला गमछा चलेगा। हटाते हो कि नहीं हटाते हो, ये सिपाही पकड़ो तो... जयचंदवा की पार्टी का है। बहरूपिया की पार्टी का है, जानते-वानते कुछ हो नहीं सीधे डाल लिया और चल दिया मुंह उठा के, देखिए हमारे जो दिल में रहता है मुंह पर बोल देते हैं डरते नहीं हैं।"

तेज प्रताप ने अपने संबोधन में लोगों से अपील की। और कहा कि जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी को जिताए। 11 नवंबर को मतदान है। लाइन में रखकर पांच नंबर का बटन दबाना है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि बटना को तेज मत दबाएगा, नहीं तो मशीन खराब हो जाएगी।

Created On :   7 Nov 2025 9:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story