PM Modi on GST Reform: देशवासियों की 2.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की होगी बचत, ट्रंप के टैरिफ को लगेगा बड़ा झटका!

देशवासियों की 2.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की होगी बचत, ट्रंप के टैरिफ को लगेगा बड़ा झटका!
  • हमारा असली दुश्मन दूसरों पर है निर्भर
  • जीएसटी सुधार से देशवासियों की होगी बड़ी बचत
  • पीएम मोदी ने ट्रंप को दिया अप्रत्यक्ष रूप से जवाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि के एक दिन पहले राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देशवासियों से स्वदेशी सामना अपनाने के लिए अपील की है। प्रधानमंत्री ने जीएसटी (GST) व आयकर सुधारों पर जोर दिया और कहा कि इनके जरिए 2.5 लाख करोड़ रुपए की देश ने बचत की है। उनका यह संदेश ऐसे समय पर आया है, जब अमेरिका ने ट्रेड टैरिफ लगाकार दबाव बनाने की कोशिश की है। इसके अवाला एच-1बी वीजा फीस भी बढ़ाई हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अप्रत्यक्ष रूप से जवाब दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, "हमारा असली दुश्मन दूसरों पर निर्भरता है। हमें हर घर और हर दुकान में स्वदेशी अपनाना होगा। छोटे दुकानदार हों या ग्राहक, सभी गर्व से कहें-‘मैं स्वदेशी बेचता/खरीदता हूं। यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम है।"

नवरात्रि के पहले दिन से इनको मिलेगा फायदा

पीएम मोदी ने कहा कि आयकर छूट और जीएसटी स्लैब में हुए सुधार की वजह से देशवासियों को 2.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की बचत होगी। इससे मध्यम वर्ग, युवा, महिलाएं और कारोबारियों तक सीधा लाभ पहुंचेगा। उन्होंने सरकार की इस पहल का बचत उत्सव बताया है और कहा कि नवरात्रि के पहले दिन से इसकी शुरूआत हो जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी की नई दरों से रोजमर्रा के सामानों के दाम कम होंगे और आमजन की खरीदारी आसान हो जाएगी।

दुनिया में कोई बड़ा नहीं दुश्मन

प्रधानमंत्री ने इस संबोधन में सीधे तौर पर अमेरिका के एच-1बी वीजा और ट्रेड टैरिफ का जिक्र नहीं किया है। लेकिन, पीएम मोदी ने बताया, "हमारे पास दुनिया में कोई बड़ा दुश्मन नहीं है। हमारी असली चुनौती दूसरों पर निर्भरता है, और इसे हराना हमारी प्राथमिकता है।"

Created On :   21 Sept 2025 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story