New Gst: 50 रुपए सस्ता हो गया पनीर, दूध-दही में भी मिलेगी छूट, जानें अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स की क्या होगी कीमत?

50 रुपए सस्ता हो गया पनीर, दूध-दही में  भी मिलेगी छूट, जानें अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स की क्या होगी कीमत?
  • आज से नया जीएसटी हुआ लागू
  • डेयरी प्रोडक्ट्स में मिल सकती है राहत
  • जानें अब डेयरी प्रोडक्ट्स के लिए करना होगा पे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में आज (22 सितंबर) से जीएसटी 2.0 लागू हो गया है। नवरात्रि के पहले ही दिन इसको लागू करके सरकार ने आम आदमियों को नवरात्रि का गिफ्ट दिया है। जीएसटी न्यू रिफॉर्म से कई आम लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। रोजमर्रा के इस्तेमाल के अधिकांश सामानों में दरें कम कर दी गई हैं। जिसमें दूध, ब्रेड, पनीर, मक्खन, आटा, दाल, चावल जैसी कई जरूरी चीजें शामिल हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे बचत उत्सव कहा है। साथ ही उन्होंने बताया है इससे मिडिल क्लास लोगों के भी पैसे बचेंगे।

डेयरी प्रोडक्ट्स की क्या हुई कीमत?

डेयरी प्रोडक्ट्स की कीमत के बारे में जानें तो ये काफी सस्ता हो गया है। दूध, पनीर पर अब कोई जीएसटी नहीं लगेगा। वहीं, मक्खन पहले जो महंगा मिलता था अब सस्ता हो जाएगा। घी पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगा था लेकिन अब उसको कम करके 5 प्रतिशत तक कर दिया गया है।

अन्य खानों पर भी मिली भारी राहत

डेयरी प्रोडक्ट्स के अलावा, ब्रेड और पिज्जा जैसे खानों में भी अब कोई जीएसटी नहीं देना होगा। इसके अलावा पास्ता, बिस्कुट, नमकीन, कॉर्न फ्लेक्स पर अब 5 प्रतिशत ही टैरिफ लगेगा।

पर्सनल केयर का सामान भी हुआ सस्ता

तेल, शैंपू, साबुन जैसी कई चीजों पर अब सिर्फ 5 प्रतिशत ही जीएसटी लगेगा। ऐसे में आप सभी के लिए पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करना बहुत ही सस्ता हो जाएगा।

डिजर्ट्स भी हुए सस्ते

अगर आपको मिठाईयां और चॉकलेट खानी का मन है तो वो भी आप बिल्कुल सस्ते में खा सकते हैं। अब 50 रुपए की चॉकलेट का दाम सिर्फ और सिर्फ 44 रुपए ही होगा। ऐसे ही अन्य सामानों पर भी बचत होगी।

Created On :   22 Sept 2025 12:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story