मप्र के 2 मंत्री बेंगलुरू में हिरासत में, बागी विधायकों ने मिलने से मना किया

2 MP ministers detained in Bengaluru; rebel MLAs refuse to meet
मप्र के 2 मंत्री बेंगलुरू में हिरासत में, बागी विधायकों ने मिलने से मना किया
मप्र के 2 मंत्री बेंगलुरू में हिरासत में, बागी विधायकों ने मिलने से मना किया
हाईलाइट
  • मप्र के 2 मंत्री बेंगलुरू में हिरासत में
  • बागी विधायकों ने मिलने से मना किया

बेंगलुरू, 12 मार्च (आईएएनएस)। बेंगलुरू एयरपोर्ट के पास मध्यप्रदेश के दो मंत्रियों सहित करीब एक दर्जन कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया गया। ये नेता कांग्रेस के बागी 19 विधायकों से मिलना चाहते थे।

एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि एयरपोर्ट के एंबेसी बॉलेवार्ड क्लब के नजदीक से मध्यप्रदेश के दो मंत्रियों जीतू पटवारी और लाखन सिंह को हिरासत में लिया गया है। बागी विधायक उनसे मिलना नहीं चाहते थे, इसीलिए उन्हें हिरासत में लिया गया।

पार्टी के एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि एक बागी विधायक मनोज चौधरी भी क्लब पहुंचे थे जिन्हें यह जानकारी मिली थी कि उनके पिता उनसे मिलने आए हैं। लेकिन पुलिस ने उन्हें किसी से मिलने नहीं दिया और हिरासत में ले लिया।

इसके बाद यहां आने वाले नेता वापस लौट गए। बागी विधायकों ने रिसॉर्ट प्रबंधकों और पुलिस से कहा था कि कोई भी उनसे मिलने आए तो मिलने न दिया जाए।

Created On :   12 March 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story