- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- 25 thousand people made a record in Chhindwara by singing Gandhi's favorite bhajan
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा में 25 हजार लोगों ने गांधी का प्रिय भजन गाकर बनाया रिकार्ड

हाईलाइट
- छिंदवाड़ा में 25 हजार लोगों ने गांधी का प्रिय भजन गाकर बनाया रिकार्ड
छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश), 6 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के 25 हजार लोगों ने महात्मा गांधी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए गाकर कीर्तिमान बनाया है। इस आयोजन को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया और मुख्यमंत्री कमलनाथ को इसका प्रमाण-पत्र सौंपा गया।
महात्मा गांधी छह जनवरी, 1921 को छिंदवाड़ा आए थे, और आज उनके छिंदवाड़ा आने के 99 वर्ष पूरे हुए हैं। इस मौके पर यहां विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद रहे। कमलनाथ छिंदवाड़ा से ही विधायक हैं और उनके पुत्र नकुलनाथ सांसद हैं।
कांग्रेस के प्रदेश मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता सैयद जाफर ने आईएएनएस को बताया, छिंदवाड़ा में 25000 लोगों द्वारा गांधी जी के पसंदीदा भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए का एक साथ गायन कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के दक्षिण एशिया प्रमुख आलोक कुमार ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण-पत्र प्रदान किया।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: उदयपुर संगीत महोत्सव 7 फरवरी से
दैनिक भास्कर हिंदी: आरोप: दिल्ली में केजरीवाल पर गरजे शाह बोले- विकास के नाम पर जनता की आंख में सिर्फ धूल झोंकी
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: NCP नेता माजिद मेमन का दावा- अगले राष्ट्रपति के लिए शरद पवार होंगे दावेदार
दैनिक भास्कर हिंदी: अपराध शाखा की टीमें जेएनयू पहुंचीं, मिले कई सुराग
दैनिक भास्कर हिंदी: जेएनयू हिंसा के खिलाफ गेटवे ऑफ इंडिया पर सैकड़ों छात्रों ने किया प्रदर्शन