जम्मू: कुलगाम में सेना ने मार गिराए 2 आतंकी, मेजर सहित एक जवान शहीद

3 Terrorist killed in Gopalpura, 3 soilders injured with a major
जम्मू: कुलगाम में सेना ने मार गिराए 2 आतंकी, मेजर सहित एक जवान शहीद
जम्मू: कुलगाम में सेना ने मार गिराए 2 आतंकी, मेजर सहित एक जवान शहीद

डिजिटल डेस्क, जम्मू। अबु दुजाना के खात्मे के एक दिन बाद आतंकियों ने एक बार फिर अपने नापाक मंसूबे दिखा दिए। दक्षिणी कश्मीर के इमाम साहब इलाके के शोपियां गांव में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच आज मुठभेड़ हो गई। कुलगाम में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया। शोपियां एनकाउंटर में एक मेजर सेना का एक जवान शहीद हो गया।  वहीं सेना के  3 जवानों के घायल होने की सूचना है।

आर्मीए एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को रात 2.30 बजे गश्त के दौरान पता चला कि मातृबुग गांव में कुछ उग्रवादी छिपे हुए हैं। उसके बाद वहां कॉर्डन और खोज अभियान चलाया गया। आतंकवादियों के पास से 2 एके.47 राइफलें बरामद की गईं।

जैसे ही सुरक्षाबलों ने इस अभियान को आगे बढ़ाया। वैसे ही दूसरी तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। शुरुआती गोलीबारी में ही एक मेजर समेत दो जवान गोलियों की जद में आ गए। इन तीनों घायल सैनिकों को तुरंत ही इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से श्रीनगर मिलिट्री बेस हॉस्पिटल ले जाया गया है। अभी भी उस इलाके से तीन उग्रवादियों के छिपे होने की सूचना है। कुलगाम जिले के एसएसपी श्रीधर पाटिल ने बताया की कि अब तक दो आतंकियों को ढेर किया गया है। जबकि केवल एक व्यक्ति का शव अभी तक बरामद हुआ है।

 

Created On :   3 Aug 2017 7:46 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story