- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- 4 held with elephant ivory in WB’s Jalpaiguri district
दैनिक भास्कर हिंदी: पश्चिम बंगाल : हाथी दांत की तस्करी करते इंजीनियर सहित 4 गिरफ्तार
हाईलाइट
- पश्चिम बंगाल में वन्य प्राणियों की तस्करी मामले में वन विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है।
- जलढाका इलाके से सिविल इंजीनियर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
- अदालत ने इन्हें 14 रोज की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
डिजिटल डेस्क, जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल में वन्य प्राणियों की तस्करी मामले में वन विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है। विभाग के टास्कफोर्स की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी ब्लॉक अंतर्गत जलढाका इलाके से सिविल इंजीनियर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से करीब चार किलो हाथी दांत के टुकड़ें बरामद किए गए है। इन लोगों ने हाथी का दांत असम से नेपाल तस्करी करने की योजना बनाई गई थी। सोमवार (25 जून) को वन विभाग की टीम ने आरोपियों को जलपाईगुड़ी सीजेएम अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने इन्हें 14 रोज की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बैकुंठपुर वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के सुनील राय (46) सिविल इंजीनियर है, सुनील राय ने 1994 में सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। जो हल्दिया में काम करते हैं। वह इंजीनियर के साथ तस्करी का काम भी करता है। तस्करों के गिरोह से जुड़ा हुआ है। जबकि अन्य आरोपियों में असम के धुबरी का निवासी विष्णु राय (35), धुपगुड़ी के मल्लिपाड़ा का निवासी सीतानाथ राय (42) और मयनागुड़ी के पश्चिम बड़गिला का निवासी मंगला राय (46) शामिल है। सभी आरोपी जलढाका इलाके के एनएच-31 से पकड़े गये हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें गुप्त जानकारी मिली जिसके आधार पर उन्होंने आरोपियों को पकड़ा। बताया जा रहा है कि विष्णु राय ने असम में वन्य प्राणियों के देहांश की तस्करी के लिए गिरोह बनाया था। जबकि सीतानाथ राय पहले भी जाली नोट के कारोबार के सिलसिले में पकड़ा जा चुका है. मंगल राय का उपयोग गिरोह के सदस्य करियर के रूप में करते थे। वन विभाग गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl