- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- 40 percent residents of delhi ncr want to leave their city due to pollution levels
दैनिक भास्कर हिंदी: जानलेवा हुई दिल्ली: 40% लोग छोड़ना चाहते हैं शहर, सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा
हाईलाइट
- 40% लोग छोड़ना चाहते है दिल्ली
- एक साल में 5% बढ़ा आंकड़ा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण जानलेवा हो गया है। सरकार ने स्कूलों को बंद कर दिया है। आज (सोमवार) से प्रदूषण को रोकने के लिए ऑड-इवन नियन भी लागू कर दिया है। इस बीच ऑनलाइन वेबसाइट लोकल सर्किल्स (Localcircles) का सर्वे सामने आया है। इस सर्वे में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
लोकल सर्किल्स ने दिल्ली,नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में रहने वाले 17 हजार से ज्यादा लोगों की प्रतिक्रियाएं जानी। जब लोगों से पूछा कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को देखते हुए यहां रहने के बारे में आपकी क्या योजना है। 40% लोगों ने कहा कि वो दिल्ली-एनसीआर छोड़कर कहीं और रहना चाहते हैं। 31% लोगों ने कहा कि वो मास्क, एयर प्यूरीफायर, पौधे जैसे बचाव के साधनों का उपयोग कर यही रहेंगे। 16% लोगों कहा कि दिल्ली-एनसीआर में रहना चाहते हैं, लेकिन प्रदूषण के मौसम में नहीं। वहीं 13% ने कहा कि वे यहां रहेंगे और बढ़े हुए प्रदूषण के स्तर से निपटने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
पिछले वर्ष के सर्वेक्षण में दिल्ली-एनसीआर के 35 प्रतिशत लोगों ने कहा था कि वे बढ़ते प्रदूषण के दुष्प्रभाव से खुद को और अपने परिवार के सदस्यों को बचाने के लिए अपने शहर को छोड़ना चाहेंगे। पिछले वर्ष की तुलना से पता चलता है कि दिल्ली एनसीआर के निवासियों का प्रदूषण के कारण शहर छोड़ने का प्रतिशत केवल 1 साल में 35% से बढ़कर 40% हो गया है।
लोगों ने यह पूछा गया कि पिछले एक सप्ताह में प्रदूषण ने उन्हें और उनके परिवार को कैसे प्रभावित किया है। 13% ने कहा कि उनमें से एक या अधिक ने पहले ही एक अस्पताल का दौरा किया है, जबकि 29% ने कहा कि उनमें से एक या अधिक ने पहले ही एक डॉक्टर का दौरा किया है। 44% ने कहा कि उन्हें प्रदूषण से संबंधित स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं, लेकिन उन्होंने डॉक्टर या अस्पताल का दौरा नहीं किया है। केवल 14% ने कहा कि उनके स्वास्थ्य पर प्रदूषण का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
दिल्ली में प्रदूषण के चलते हालात बेहद खतरनाक हो गए हैं। सोमवार सुबह 7 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 708 रिकॉर्ड किया गया। वहीं वजीरपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 919, आनंद विहार में 924, नोएडा सेक्टर 62 में 751 और वसुंधरा में 696 रिकॉर्ड किया। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदूषण से राहत मिलने की फिलहाल कोई आशंका नहीं है। हालांकि धुंध से राहत के लिए सात नवंबर तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का इंतजार करना होगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl