7th पे कमीशन : सियाचिन, नक्सली इलाकों में तैनात जवानों को मिलेगा दोगुना भत्ता

7th pay commission allowance for troops in siachen more than doubles
7th पे कमीशन : सियाचिन, नक्सली इलाकों में तैनात जवानों को मिलेगा दोगुना भत्ता
7th पे कमीशन : सियाचिन, नक्सली इलाकों में तैनात जवानों को मिलेगा दोगुना भत्ता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. सियाचिन जैसी जगह पर रहकर देश की रक्षा कर रहे सैनिकों के लिए सातवें वेतन आयोग में दोगुने भत्ते की सिफारिश की गई है, जिसे सरकार ने मान लिया है। इसके अलावा नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात जवानों को भी दोगुने भत्ते का लाभ मिलेगा। 

सैनिकों के लिए भत्ते उनकी सुरक्षा और तैनाती के दौरान प्रतिकूल परिस्थितियों में भी देश की रक्षा को देखते हुए बढ़ाए गए हैं, जो देश की आंतरिक एवं बाह्य खतरों से सुरक्षा करते हैं। केंद्र सरकार ने सातवें सेंट्रल पे कमीशन(सीपीसी) की सिफारिश पर ये बदलाव किए हैं, जिन्हें सरकार ने 6 जुलाई को नोटिफाई कर दिया। 

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक सियाचिन में तैनात जवानों को भत्ते के तौर पर मिलने वाली राशि 14,000 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 30,000 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है। वहीं, सियाचिन में तैनात अधिकारियों के भत्ते को 21 हजार से बढ़ाकर 42 हजार 500 कर दिया गया है। ये भत्ते ऊंचाई पर तैनाती और जीवन पर आत्यधिक खतरों को देखते हुए बढ़ाए गए हैं। वहीं, सैनिकों के लिए ये भत्ता 810 रुपयों से बढ़कर 16,800 हो गया है। सातवें वेतन आयोग की भत्ते से संबंधित सिफारिशों के लिए वित्त मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। 

Created On :   8 July 2017 8:06 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story