पूर्व पीएम वाजपेयी के जन्मदिन पर योगी सरकार का तोहफा, आज रिहा होंगे 93 कैदी

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी की जेलों में बंद कैदियों को योगी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर तोहफा देने जा रही है। दरअसल योगी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के 93वें जन्मदिन पर 93 ऐसे कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया है जो अपनी सजा की अवधि तो पूरी कर चुके हैं, लेकिन जुर्माना अदा ना कर पाने की वजह से अभी भी जेल में हैं।
गृह विभाग का पत्र
गृह विभाग के प्रमुख सचिव अरविन्द कुमार ने कारागार महानिरीक्षक को पत्र लिखकर इसके लिए आदेशित किया है। पत्र में कहा गया है कि जुर्माने की धनराशि किसी स्वयंसेवी संस्था, क्लब या ट्रस्ट के सहयोग से जमा करायी जाए, मगर इससे पहले उस संस्था की वैधानिक पवित्रता की जांच कर ली जाए।
रिहाई की आस में 135 कैदी
दरअसल उत्तर प्रदेश की जेलों में 135 कैदी ऐसे हैं, जिन्होंने सजा तो पूरी कर ली है, लेकिन जुर्माना अदा करने के लिए उनके पास पैसे नहीं है। इसी वजह में उन्हें सजा पूरी होने के बाद भी सलाखों के पीछे रहना पड़ रहा है। अब इस आदेश के बाद 135 में से 93 कैदियों को रिहाई मिल जाएगी। बाकी बचे 47 कैदियों को फिलहाल जेल में ही रहना होगा। 93 कैदियों की रिहाई का आदेश इसलिए दिया गया है क्योंकि आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93वां जन्मदिन है।
5 बार रहे लखनऊ से लोकसभा सांसद
भारत रत्न अटल जी का जन्म 25 दिसम्बर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। 2014 में केन्द्र में सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार और बीजेपी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रुप में मनाती है। 1998 में केंद्र में पहली बार भाजपा की सरकार का नेतृत्व करने वाले अटल ने भाजपा को राष्ट्रीय स्तर नई पहचान दी। अटल बिहारी लंबे समय से बिमार चल रहे है। पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी वर्ष 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में लखनऊ से सांसद भी चुने जा चुके हैं।
हाल ही में यूपी से भाजपा के एक पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने सूबे में स्थानीय निकाय की तरफ से संचालित रैन बसेरों का नाम लखनऊ से सांसद रहे अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की मांग की है।
Created On :   25 Dec 2017 9:52 AM IST