हरियाणा में चेन स्नेचर और झपटमारों की सूचना देने पर 1 लाख का इनाम

A girl caught a criminal who snatched her purse
हरियाणा में चेन स्नेचर और झपटमारों की सूचना देने पर 1 लाख का इनाम
हरियाणा में चेन स्नेचर और झपटमारों की सूचना देने पर 1 लाख का इनाम

डिजिटल डेस्क, हरियाणा.  हरियाणा सरकार ने तय किया है कि चेन और पर्स झपटमारों के बारे में ठोस सूचना देने वालों को एक लाख रूपये का इनाम दिया जाएगा। फैसला मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में पुलिस विभाग की गतिविधियों से जुड़ी एक बैठक में लिया गया। आए दिन चेन और पर्स छीनने की घटनाओं से परेशान राज्य सरकार ने ये कदम उठाया है।

इसी बीच हरियाणा की ही 23 वर्षीय युवती डिंपी की बहादुरी के चर्चे पूरे प्रदेश में हो रहे हैं। उसने एक ऐसे आरोपी को पकड़ा है जो पर्स का झपट्टा मार कर भागने की कोशिश कर रहा था। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इसी के बाद सीएम खट्टर ने घोषणा की। पुलिस ने बताया कि यहां एक बैंक में संपर्क प्रबंधक के रूप में कार्यरत डिम्पी गुलाटी अपनी स्कूटी से झज्जर रोड पर स्थित अपने कार्यालय जा रही थी। उन्होंने बताया कि जब वह विजय नगर पहुंची, अचानक एक व्यक्ति पीछे से आया और उसका पर्स छीनकर भाग गया।

उन्होंने बताया कि पर्स में रुपये, मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज थे। हालांकि डिम्पी ने व्यक्ति का तेजी से पीछा किया जिसने कुछ दूर जाने के बाद सामने से एक वाहन आने पर अपने बाइक की रफ्तार धीमी कर दी थी। पुलिस ने बताया कि समय जाया नहीं करते हुये महिला ने अपनी स्कूटी से आरोपी के मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि करीब 35 वर्षीय व्यक्ति सड़क पर गिर गया। उन्होंने बताया कि डिम्पी ने शोर मचाया और उससे अपना पर्स छीन लिया। 

Created On :   6 July 2017 8:30 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story