गैस सिलेंडर के बाद अब रेल टिकट पर मिलेगा सब्सिडी छोड़ने का ऑप्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केंद्र की मोदी सरकार गैस सिलेंडर के बाद अब रेल टिकट पर भी सब्सिडी छोड़ने का ऑप्शन देने जा रही है। इसके लिए रेलवे जल्द ही 'गिव अप' स्कीम शुरू करने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रेल मंत्री सुरेश प्रभु अगले हफ्ते तक इस स्कीम को लॉन्च करने की घोषणा कर सकते हैं। अभी तक रेलवे टिकट पर 43% तक की सब्सिडी यात्रियों को देता है। जिसे रेल टिकट पर भी मेंशन किया जाता है।
रेलवे को इस स्कीम के लिए अवतार कृष्ण खेर नाम के व्यक्ति ने ये आइडिया सुझाया था। फरीदाबाद के रहने वाले कृष्ण खेर ने IRCTC की वेबसाइट से रेलवे टिकट बुक कराया था। जब उन्होंने इस टिकट का प्रिंट निकलवाया तो उस पर लिखा था कि क्या आप जानते हैं कि आपके किराए का 43% आम नागरिक उठाते हैं। इसके बाद उन्होंने इस सब्सिडी के बदले में 950 रूपए का चेक रेलवे को दिया और एक लेटर भी दिया जिसमें उन्होंने लिखा कि वो आर्थिक रूप से सक्षम है और सब्सिडी नहीं चाहता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद रेल मंत्री ने रेलवे के सीनियर ऑफिसर्स के साथ मीटिंग कर इस लेटर पर चर्चा की। जिसमें गैस सिलेंडर की तर्ज पर रेल टिकट पर भी सब्सिडी छोड़ने का ऑप्शन देने का फैसला लिया गया।
कैसी होगी प्रक्रिया
इसके मुताबिक ई-टिकट बुक करते समय रेलवे सब्सिडी के बिना पूरे किराए के भुगतान का ऑप्शन देगा और यदि आप रिजर्वेशन काउंटर से टिकट बुक कराते हैं तो रिजर्वेशन फॉर्म में सब्सिड़ी छोड़ने के इच्छुक यात्रियों को टिक करने का ऑप्शन दिया जाएगा।
Created On :   6 July 2017 10:13 AM IST