- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- AIDMK and Shivsena stand on no confidence motion
दैनिक भास्कर हिंदी: अविश्वास प्रस्ताव: शिवसेना ने मोदी सरकार के समर्थन की खबरों को बताया अफवाह

हाईलाइट
- शिवसेना अविश्वास प्रस्ताव में किसका साथ देगी इस पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
- मीडिया में आई थी शिवसेना के मोदी सरकार को समर्थन देने की खबरें।
- पार्टी नेता आनंद राव ने कहा है कि अब तक पार्टी ने इस पर अपना फैसला नहीं लिया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शिवसेना किसका साथ देगी इसे लेकर स्थितियां साफ होती दिख रही थी लेकिन शिवसेना के संसदीय दल के नेता अरविंद सावंत के बयान के बाद एक बार फिर इसमें ट्विस्ट आ गया है। सावंत ने कहा है कि अब तक पार्टी ने इस पर अपना फैसला नहीं लिया है। न हीं कोई व्हिप जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि आज हुई मीटिंग में तय हुआ है कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे सुबह 10 बजे इसे लेकर मीटिंग करेंगे और इस मीटिंग में ही इस पर फैसला लिया जाएगा। वहीं AIDMK ने कहा कि वह मोदी सरकार के पक्ष में वोटिंग करेगी।
Shiv Sena will work on directions of Uddhav Thackeray Ji. No Confidence Motion hasn't been moved by Shiv Sena, we will see what we have to do tomorrow. We have only been asked to be present in the Lok Sabha tomorrow: Shiv Sena MP Arvind Sawant on #NoConfidenceMotion pic.twitter.com/DdVm2NRCHS
— ANI (@ANI) July 19, 2018
मीडिया में आई थी शिवसेना के समर्थन की खबरें
इससे पहले मीडिया में खबरें आई थी कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की है। जिसके बाद ठाकरे ने बीजेपी के पक्ष में वोटिंग करने का फैसला लिया है। कहा ये भी जा रहा था कि इसे लेकर पार्टी ने अपने सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। इस व्हिप में कहा गया है कि सभी सांसदों को मोदी सरकार के पक्ष में वोटिंग करना है। वहीं शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा था कि पार्टी अपने स्टैंड का खुलासा सदन के फ्लोर पर ही करेगी। राउत की मानें तो फैसला लिया जा चुका है लेकिन इसके बारे में कल सदन में ही बताया जाएगा।
Shiv Sena will vote against the #NoConfidenceMotion. The party has issued a whip for its MPs, directing them to support the govt. pic.twitter.com/ltNNFX4qai
— ANI (@ANI) July 19, 2018
AIDMK का मोदी सरकार को समर्थन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलनीसामी ने कहा कि एआईएडीएमके अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं करेगी। पार्टी का कहना है कि कावेरी मुद्दे पर किसी ने साथ नहीं दिया इसलिए यह फैसला लिया गया है। पलानीसामी ने कहा कि जब उनकी पार्टी के सांसदों ने कावेरी प्रबंधन बोर्ड और कावेरी जल नियमन समिति के गठन को लेकर लगभग तीन हफ्ते तक लोकसभा की कार्यवाही नहीं चलने दी थी उस समय किसी पार्टी ने तमिलनाडु का समर्थन नहीं किया था।
We haven't brought this. It is Andhra's issue & they brought this. We in Tamil Nadu struggled for 22 days in Parliament for Cauvery Mgmt Board issue. We stalled proceedings. Who came to us? Which state came forward & helped in our cause?: TN CM E.K Palaniswami #NoConfidenceMotion pic.twitter.com/mJosY1xbIv
— ANI (@ANI) July 19, 2018
क्या है स्थिति?
- मौजूदा समय में 545 सदस्यों वाली लोकसभा में 535 सांसद हैं।
- बीजेपी को बहुमत के लिए 267 सासंद चाहिए।
- बीजेपी के पास लोकसभा स्पीकर को हटाकर 273 सदस्य हैं।
- इसके अलावा बीजेपी के सहयोगी दलों में शिवसेना के 18, एलजेपी के 6, अकाली दल के 4, आरएलएसपी के 3, जेडीयू के 2, अपना दल के 2 अन्य के 6 सदस्य हैं।
- इस तरह से कुल संख्या 314 पहुंच रही है।
- विपक्षी दलों की बात करें तो मौजूदा समय में लोकसभा में सबसे ज्यादा 48 सीटें कांग्रेस के पास हैं।
- अविश्वास प्रस्तालव लाने वाली टीडीपी के पास 16 सीटें हैं, जबकि जेडीएस के 1, एनसीपी के 7, आरजेडी के 4, टीएमसी के 34, सीपीआईएम के 9, सपा के 7 सदस्य हैं।
- इसके अलावा आम आदमी के 4, टीआरएस के 11, वाईएसआर कांग्रेस के 4,एयूडीएफ के 3 और बीजेडी के 20 सदस्य हैं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विधानसभा में हुई नोंकझोंक
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी सरकार के खिलाफ 4 पार्टियों का 'अविश्वास प्रस्ताव', आज होगा पेश !
दैनिक भास्कर हिंदी: हमारे पास पूर्ण बहुमत, अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने को तैयार- अमित शाह
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस, जारी किया नोटिस