एकतरफा प्यार में एयर होस्टेस की स्टूडेंट पर हमला

Air Hostess student attack in a ONE SIDE love
एकतरफा प्यार में एयर होस्टेस की स्टूडेंट पर हमला
एकतरफा प्यार में एयर होस्टेस की स्टूडेंट पर हमला

डिडिटल डेस्क, नई दिल्ली. देश की राजधानी लड़कियों सुरक्षित नहीं है और बुधवार को हुई एक घटना ने फिर से दिल्ली को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है। बुधवार शाम एयर होस्टेस की पढ़ाई कर रही छात्रा पर एक सनकी आशिक ने चाकूओं से हमला कर दिया। हमले में लड़की बुरी तरह से घयल हो गई।

जानकारी के मुताबिक, राजधानी के मानसरोवर पार्क इलाके में रहने वाली एयर होस्टेस की पढाई कर रही थी। बुधवार की शाम 5.30 बजे अपना असाइनमेंट खत्म कर वह घर से टहलने के लिए निकली। घर से महज 200 कदम आगे उसका परिचित आदिल उसे मिला। दोनों में कुछ बातें होने लगीं। अचानक आदिल ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमला एकतरफा प्यार में किया गया है।

आदिल के हमले के बाद अपनी जान बचाने के लिए लड़की दुकान में जा घुसी। लेकिन वह वहां भी पहुंच गया और चाकू ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। इसके बाद जैसे ही लोग आए आदिल फरार हो गया। लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद गंभीर हालात में लड़की को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस के मुताबिक चाकू से हमले की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरोपी आदिल की पहचान हो चुकी है।

Created On :   6 July 2017 9:46 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story