'एयरलाइनों को किसी पर उड़ान प्रतिबंध लगाने का हक नहीं'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एयरलाइनों को सांसदों समेत किसी पर भी उड़ान प्रतिबंध लगाने का हक नहीं है। यह बात राज्यसभा के उप सभापति पी जे कुरियन ने सपा सांसद नरेश अग्रवाल द्वारा घरेलू एयरलाइनों द्वारा हाल ही में उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगाए जाने का मुद्दा उठाने पर कही। कुरियन ने कहा कि एयरलाइनों को यह अधिकार नहीं दिया गया है कि वह किसी को सजा दें। मेरे विचार से, सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।
सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि घरेलू एयरलाइनों द्वारा सांसदों पर उड़ान प्रतिबंध लगाना संसद सदस्यों के अधिकारों का हनन है। इस पर कुरियन ने सहमति जताते हुए कहा कि अग्रवाल ने उपयुक्त विषय उठाया है। कुरियन ने कहा कि अगर किसी सांसद ने कानून के खिलाफ कोई काम किया है तो कानून को अपना काम करना चाहिए। एयरलाइनों को यह अधिकार नहीं दिया गया है कि वह किसी पर उड़ान प्रतिबंध लगा दे।
गौरतलब है कि शिवसेना के राज्यसभा सदस्य रविंद्र गायकवाड़ पर घरेलू एयरलाइनें उड़ान पर प्रतिबंध लगा चुकी हैं। उन पर इस साल मार्च में यह प्रतिबंध तब लगाया गया था जब उन्होंने एयर इंडिया के विमान में बिजनेस क्लास सीट मुहैया न कराए जाने पर एयरलाइन के एक अधिकारी की कथित तौर पर चप्पल से पिटाई कर दी थी। यह प्रतिबंध तब हटाया गया था जब गायकवाड़ की ओर से यह हलफनामा दिया गया कि वह भविष्य में इस तरह के आचरण से बचेंगे।
Created On :   21 July 2017 12:13 AM IST