- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- All Aadhaar-social media linking cases transferred to Supreme Court
दैनिक भास्कर हिंदी: अब SC करेगा आधार को सोशल मीडिया से लिंक करने के मामले की सुनवाई, सभी केस ट्रांसफर

हाईलाइट
- सोशल मीडिया प्रोफाइल को आधार से जोड़ने वाले सभी मामलों की सुनवाई अब SC करेगा
- सुप्रीम कोर्ट जनवरी 2020 के आखिरी हफ्ते में इस मामले की सुनवाई करेगा।
- सरकार इस मामले में जनवरी 2020 तक गाइडलाइन भी तैयार करेगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्रोफाइल को आधार से जोड़ने से संबंधित सभी मामलों को की सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट करेगी। विभिन्न हाई कोर्टों में अलग-अलग याचिकाएं दायर होने की वजह से फेसबुक ने याचिका दायर कर सभी मामलों को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की अपील की थी। सुप्रीम कोर्ट जनवरी 2020 के आखिरी हफ्ते में सुनवाई करेगा।
जस्टिस दीपक गुप्ता और अनिरुद्ध बोस की एक बेंच ने सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री से कहा कि वह पहले सभी मामलों को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के सामने लिस्ट करे। इसके बाद जनवरी 2020 के अंतिम सप्ताह में इन मामलों को एक निश्चित बेंच के पास भेजा जाएगा। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से जनवरी में सोशल मीडिया के दुरुपयोग की जांच से जुड़े नियमों की अधिसूचना पर अपनी रिपोर्ट देने को भी कहा है।
केंद्र की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने स्पष्ट किया कि व्यक्तियों की निजता भंग करने के लिए यह एक समझौता नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा करने का एक प्रयास है।
अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि जब इन कम्पनियों के पास इनकी सेवाओं/प्रोडक्ट का दुरुपयोग रोकने का इंतज़ाम ही नहीं है तो इनको यहां आना ही नहीं चाहिए था, क्योंकि दुरुपयोग से पीड़ित लोगों की मदद के लिए इन कम्पनियों के पास कोई तकनीक या जरिया नहीं है।
बता दें कि केंद्र सरकार का सोशल मीडिया अकाउंट को आधार नंबर से लिंक होने करने के पीछे तर्क है कि इससे गलत खबर फैलाने वालों की पहचान करने में आसानी होगी और उन पर लगाम लगाई जा सकेगी। सरकार इस मामले में जनवरी 2020 तक गाइडलाइन भी तैयार करेगी।
दरअसल, सोशल मीडिया पर रोज़ाना फेक न्यूज फैलाई जाती है। लोग इन फेक न्यूज को असली समझ भरोसा कर लेते हैं। फेक न्यूज का असर सामाजिक और आर्थिक, दोनों होता है। असामाजिक तत्व गलत मकसद से इसका इस्तेमाल करते हैं। आतंकवादी संगठन भी नफरत फैलाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: फेसबुक ने 30 करोड़ लोगों को भेजा था मतदान अलर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: डाटा दुरुपयोग के मामले में फेसबुक पर 3500 करोड़ डॉलर का मुकदमा दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: झारखंड : चुनाव के पहले नेताओं के लिए ट्विटर, फेसबुक बना अखाड़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: फेसबुक के अमेरिका कार्यालय में चंद्रपुर पुलिस ने भेजा हिदायत भरा लेटर- जानिए क्या है मामला
दैनिक भास्कर हिंदी: युवती की फेसबुक आईडी हैक कर की अश्लील बातें -बैंगलुरु से पकड़ा गया आरोपी