अमित शाह और स्मृति ईरानी पहुंचे राज्यसभा, स्मृति ने संस्कृत में ली शपथ

Amit Shah sworn in as RS member Smriti Irani takes oath in Sanskrit
अमित शाह और स्मृति ईरानी पहुंचे राज्यसभा, स्मृति ने संस्कृत में ली शपथ
अमित शाह और स्मृति ईरानी पहुंचे राज्यसभा, स्मृति ने संस्कृत में ली शपथ

डिजिटस डेस्क,नई दिल्ली। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राज्यसभा के सांसद के रूप में शपथ ले ली है। शाह पहली बार राज्यसभा के सदस्य बने हैं। उनके साथ स्मृति ईरानी ने भी संस्कृत में शपथ ली है। सभापति वेंकैया नायडू ने दोनों को शपथ दिलाई। गुजरात से अमित शाह पांच बार विधायक रह चुके हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के प्रभारी के रूप में एनडीए को 73 सीटें जितवाने वाले अमित शाह को पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे चुनाव के लिए "मैन ऑफ द मैच" घोषित किया था। 

8 अगस्त को गुजरात राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए थे। कुल 176 वोट किए गए थे, जिनमें से 2 वोट रद्द होने के बाद 174 की काउंटिंग की गई थी। अहमद पटेल ने 44 वोट हासिल करके जीत हासिल की। अमित शाह को 46 वोट और स्मृति ईरानी को भी 46 वोट मिले थे। जबकि बलवंत सिंह राजपूत को 38 वोट मिले थे।

बीजेपी के उम्मीदवार बलवंत सिंह राजपूत ने गुजरात राज्यसभा चुनाव के नतीजों को लेकर गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। चुनाव आयोग ने दो विधायकों के वोट को खारिज किया था। इस मामले में गुजरात हाईकोर्ट ने अमित शाह, स्मृति ईरानी, अहमद पटेल और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। गुजरात हाईकोर्ट ने बीते सोमवार को जारी किए गए नोटिस में 21 सितंबर तक जवाब देने के लिए कहा है।

Created On :   25 Aug 2017 11:40 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story