शहीद जितेंद्र वर्मा के परिजनों को 1 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दी
- उनका डेढ़ साल का बेटा और चार साल की बेटी है।
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने बुधवार को शहीद जितेंद्र सिंह वर्मा के परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की, जिनकी 8 दिसंबर, 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों के साथ मृत्यु हो गई थी।
शहीद के परिवार को राज्य सरकार ने बुधवार को विधानसभा में आमंत्रित किया था, इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि का चेक सौंपा।मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के धामंडा गांव के 32 वर्षीय लांस नायक जितेंद्र कुमार वर्मा सीडीएस बिपिन रावत के पीएसओ थे। मुख्यमंत्री चौहान ने शहीद के गांव जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करने के दौरान अनुग्रह राशि की घोषणा की।तमिलनाडु के नीलगिरि जिले के कुन्नूर इलाके में कोहरे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुए एम-17 हेलीकॉप्टर में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और अधिकारियों और सैनिकों सहित 11 अन्य सवार थे। 2011 में सेना में शामिल हुए जितेंद्र वर्मा शिवराज सिंह वर्मा और धापी बाई के पुत्र थे। उनकी शादी 2014 में हुई थी और उनका डेढ़ साल का बेटा और चार साल की बेटी है।
(आईएएनएस)
Created On :   16 March 2022 9:00 PM IST